आप और हम(आयुर्वेद)- डा शवेता रस्तोगी
आप और हम(आयुर्वेद)- डा शवेता रस्तोगी
June 7, 2025 at 06:23 PM
संतरे का रस – शराब की लत से छुटकारा पाने में सहायक! जो लोग शराब पीने के आदि हैं, उनके लिए यह जानना ज़रूरी है कि इस आदत से छुटकारा पाने का एक सरल और प्राकृतिक उपाय हमारे घर में ही मौजूद है — संतरे का रस। क्या करें? हर रोज़ सुबह, नाश्ते से पहले एक गिलास ताज़ा संतरे का रस पिएं। कैसे करता है यह काम? संतरे के रस में मौजूद विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और नैचुरल शुगर न केवल शरीर को डिटॉक्स करते हैं, बल्कि दिमाग़ पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। यह रस धीरे-धीरे शराब पीने की तलब को कम करता है और ऊर्जा से भरपूर रखता है। क्यों है यह असरदार? यह पाचन तंत्र को मज़बूत करता है लिवर को साफ़ करता है मूड को बेहतर बनाता है शरीर को हाइड्रेटेड रखता है शराब की लत को धीरे-धीरे कम करता है ध्यान दें: यह कोई चमत्कारी इलाज नहीं है, बल्कि एक नैचुरल और नियमित रूप से अपनाया जाने वाला उपाय है। लगातार सेवन से ही असर दिखेगा। अगर आप या आपके किसी प्रियजन को शराब की आदत है, तो आज ही यह सरल उपाय अपनाएं और एक स्वस्थ जीवन की ओर पहला कदम बढ़ाएं। इस जानकारी को दूसरों से ज़रूर शेयर करें। यह किसी की ज़िंदगी बदल सकती है!
Image from आप और हम(आयुर्वेद)- डा शवेता रस्तोगी: संतरे का रस – शराब की लत से छुटकारा पाने में सहायक!   जो लोग शराब पीने...

Comments