RSS  संघ को समझना है तो शाखा में आओ......
RSS संघ को समझना है तो शाखा में आओ......
June 21, 2025 at 06:10 AM
@highlight हे साधक 👉भाषण,प्रवचन,पठन, कर्मकांड, ध्यान, पूजा विधि अथवा शरीर को कुछ मुद्राओं में मोड़ने को योग #yoga नहीं कहते 🙏 #योगदिवस योग के आठ अंग इस प्रकार हैं: 1. यम (Yama): 2. नियम (Niyama): 3. #आसन (Asana): 4. प्राणायाम (Pranayama): 5. प्रत्याहार (Pratyahara): 6. धारणा (Dharana): 7. ध्यान (Dhyana): 8. समाधि (Samadhi): बाकी प्रपंच आडंबर अनेक प्रचलित हैं पर शास्त्र सम्मत 👇 "योगस्थः कुरु कर्माणि सङ्गं त्यक्त्वा धनञ्जय। सिद्ध्यसिद्ध्योः समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते॥" भावार्थ: हे धनंजय! तू #योग में स्थित होकर, आसक्ति को त्याग कर, सिद्धि और असिद्धि (सफलता-असफलता) में समभाव रखकर कर्म कर — 🚩यही समत्व को योग कहते हैं 🚩
Image from RSS  संघ को समझना है तो शाखा में आओ......: @highlight  हे साधक  👉भाषण,प्रवचन,पठन, कर्मकांड, ध्यान, पूजा विधि अथव...
🙏 👍 5

Comments