Piyush Mishra
                                
                                    
                                        
                                    
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 1, 2025 at 06:40 AM
                               
                            
                        
                            बच्चों की हँसी में वह शक्ति है जो समस्त समाज को ऊर्जा देती है।
अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि प्रत्येक बालक को उसकी गरिमा के अनुसार जीवन जीने का अवसर दें।
उनकी सुरक्षा केवल सरकार की नहीं, समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
आइए, एक ऐसा वातावरण बनाएं जहाँ हर बच्चा सुरक्षित, शिक्षित और खुशहाल हो।
#childsafety #बाल_रक्षा_दिवस