Piyush Mishra
3.5K subscribers
Verified ChannelAbout Piyush Mishra
National Spokesperson of Suheldev Bhartiya Samaj Party and National Social media head of Suheldev Bhartiya Samaj Party
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
देश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल "भारत समाचार" के संपादक एवं चीफ माननीय श्री बृजेश मिश्रा जी को उनके जन्मदिवस के पावन अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करने हेतु सौजन्य भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उन्हें "श्रीराम नाम" का पवित्र पटका एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके स्वस्थ, समृद्ध एवं यशस्वी जीवन की मंगलकामना की गई। 🙏 ईश्वर श्रीराम की कृपा सदैव आप पर बनी रहे और आप निष्पक्ष पत्रकारिता के शिखर पर निरंतर अग्रसर रहें। जय श्रीराम। - पीयूष मिश्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी #Brajeshmishra #BharatSamachar #SuheldevBharatiyaSamajParty #PiyushMishra #जय_श्रीराम #पत्रकारिता_का_सम्मान

बच्चों की हँसी में वह शक्ति है जो समस्त समाज को ऊर्जा देती है। अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि प्रत्येक बालक को उसकी गरिमा के अनुसार जीवन जीने का अवसर दें। उनकी सुरक्षा केवल सरकार की नहीं, समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। आइए, एक ऐसा वातावरण बनाएं जहाँ हर बच्चा सुरक्षित, शिक्षित और खुशहाल हो। #ChildSafety #बाल_रक्षा_दिवस

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर उन सभी निर्भीक पत्रकारों को श्रद्धांजलि व शुभकामनाएं, जो कलम की ताकत से अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाते हैं। 'उदंत मार्तंड' के साथ शुरू हुई यह यात्रा आज भी समाज के अंतिम व्यक्ति की पीड़ा को स्वर देने का कार्य कर रही है। हिंदी पत्रकारिता ने जन-जन तक सच्चाई पहुँचाने का कार्य किया है, और लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। #HindiJournalismDay #हिंदी_पत्रकारिता_दिवस

वीर सावरकर जी—एक नाम, जो बलिदान, विचार और वीरता का प्रतीक है। उनकी जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए भारतमाता के उस सपूत को नमन, जिसने देश की स्वतंत्रता के लिए असंख्य यातनाएं झेली और फिर भी राष्ट्रहित में अडिग रहा। आपका जीवन हमें बताता है कि कलम और कर्म, दोनों से देश की सेवा की जा सकती है। #VeerSavarkar #वीर_सावरकर

त्रिशताब्दि वर्ष पर, धर्मनिष्ठा व करुणा की मूर्ति माँ अहिल्याबाई होल्कर जी को कृतज्ञ राष्ट्र की विनम्र श्रद्धांजलि। आपके नेतृत्व में मालवा एक समृद्ध, न्यायप्रिय और सांस्कृतिक रूप से जागृत प्रदेश बना। आपका जीवन नारी सामर्थ्य की पराकाष्ठा है। इस ऐतिहासिक दिवस पर समस्त जनों को शुभकामनाएं। #AhilyabaiHolkar #अहिल्याबाई_होल्कर

10 जून को जनपद बहराइच में आयोजित होने वाली "महाराजा सुहेलदेव राजभर विजय दिवस" की भव्य जनसभा के संदर्भ में आज सुभासपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आदरणीय श्री Omprakash Rajbhar जी ने बताया कि: “महाराजा सुहेलदेव जी हमारे आत्मगौरव, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक हैं। 10 जून का यह विजय दिवस केवल एक स्मरण नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और ऐतिहासिक सम्मान का उत्सव है।” इस ऐतिहासिक जनसभा में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी बतौर मुख्य अतिथि पधार रहे हैं। यह आयोजन सामाजिक जागरूकता, ऐतिहासिक विरासत और जनभागीदारी का अनुपम संगम होगा। मा० मंत्री जी ने सभी समाजजनों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर इस गौरवपूर्ण आयोजन को ऐतिहासिक बनाएं।।

स्वतंत्र भारत के उन नेतृत्वकर्ताओं में से एक, जिन्होंने सत्ता की नहीं, सेवा की राजनीति की—ऐसे महान जननायक चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। कृषि सुधार, भूमि सुधार और ग्रामीण विकास में उनका योगदान अद्वितीय है। देश के गांव, गरीब और किसान आज भी आपको स्मरण कर कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। #ChaudharyCharanSingh #चौधरी_चरण_सिंह

करतार सिंह सराभा एक नाम, जो क्रांति का पर्याय बन गया। उनकी जयंती पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनकी महान आत्मा को नमन करते हैं। ग़दर पार्टी से जुड़े इस युवा क्रांतिकारी ने निडरता से अंग्रेजी शासन का विरोध किया और फांसी को गले लगाया। उनका जीवन हमें सिखाता है कि सच्चा देशभक्त कभी भी अन्याय के सामने झुकता नहीं। उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। #KartarSinghSarabha #करतार_सिंह_सराभा
