Piyush Mishra

3.5K subscribers

Verified Channel
Piyush Mishra
June 12, 2025 at 05:28 AM
“बालश्रम नहीं, बालविकास चाहिए।” बच्चे ईश्वर का रूप होते हैं, और उन्हें काम की चक्की में झोंकना मानवीय अपराध है। बालश्रम निषेध दिवस पर हम यह संकल्प लें कि किसी भी बच्चे को मजदूरी करने के लिए मजबूर न होने दें। हर बच्चे को शिक्षा, स्वास्थ्य और एक सुरक्षित वातावरण मिले, यही एक जिम्मेदार समाज की पहचान है। आइए, मिलकर एक समता आधारित, संवेदनशील और बच्चों के अनुकूल समाज बनाएं। #बालश्रम_निषेध_दिवस #protectchildhood #saynotochildlabour
Image from Piyush Mishra: “बालश्रम नहीं, बालविकास चाहिए।” बच्चे ईश्वर का रूप होते हैं, और उन्हें...

Comments