
awgpofficial Channel
June 21, 2025 at 04:38 AM
*!! रोम में “शांति हेतु शिक्षा” पर डॉ. पंड्या का प्रेरणादायक संबोधन !!*
*इटली की राजधानी रोम स्थित Palazzo Montecitorio में आयोजित सेकण्ड पार्लियामेंटरी कॉन्फ़्रेन्स ऑन इंटरफेथ डायलॉग के दूसरे दिवस पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने “शांति के लिए शिक्षा और नैतिक नेतृत्व” विषय पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सारगर्भित उद्बोधन दिया।*
*उन्होंने शिक्षा को केवल सूचना नहीं, बल्कि संस्कार, करुणा और चरित्र निर्माण का माध्यम बताया। मंच पर युनेस्को, यूरोपीय संसद, वेटिकन, मिस्र, अफ्रीका और संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। संपूर्ण सम्मेलन में डॉ. पंड्या जी का चिंतन एवं प्रस्तुतियाँ भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रासंगिकता और परम पूज्य गुरुदेव के दिव्य दृष्टिकोण की झलक बनकर उपस्थित रहीं।*
👉 *शांतिकुंज हरिद्वार के (अधिकारिक) Official WhatsApp Channel awgpofficial`चैनल को Follow करने के लिए Link पर Click करें*
➡️ https://whatsapp.com/channel/0029VaBQpZm6hENhqlhg453J
🙏🏽 *Please Like, Share, Comment and Subscribe Thanks* 🙏🏽

🙏
7