I.D.B.P.S College Garh Nokha, Rohtas
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 28, 2025 at 01:38 PM
                               
                            
                        
                            > मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना हेतु महत्वपूर्ण सूचना
मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत स्नातक सत्र 2018-21, 2019-22, 2020-23 एवं 2021-24 की छात्राओं को स्नातक उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन के रूप में ₹50000-/ की राशि बिहार सरकार द्वारा DBT के माध्यम से दिया जाना है। लेकिन आधार वेरिफिकेशन की समस्या होने की कारण अब तक पोर्टल को चालू नहीं किया गया है। हालांकि अब सेंट्रल के तरफ से आधार वेरीफिकेशन का अनुमति मिल गया है। अब केवल बिहार आधार ऑथेंटिकेशन फ्रेमवर्क (BAAF) प्रणाली की प्रकिया पूरी करने के बाद ऑनलाइन आवेदन हेतु छात्राओं के लिए खोला जाएगा उम्मीद है जून माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक आवेदन शुरू होने की उम्मीद है
पात्रता एवं शर्तें:
➥ बिहार राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
➥ राज्य के अंतर्गत अवस्थित अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालयों / तकनीकी संस्थानों से स्नातक / समकक्ष परीक्षा पास की हो।
➥ छात्रा का बैंक खाता बिहार राज्य में राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज़:
➥ निवास प्रमाण पत्र (बिहार राज्य का)
➥ स्नातक परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
➥ बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (जिसमें खाता संख्या और IFSC कोड स्पष्ट हो)
➥ आधार कार्ड
➥ आधार और बैंक खाते की लिंक स्थिति (DBT सक्षम खाता)
नोट :- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रा का परीक्षाफल मेधासॉफ्ट की वेबसाइट पर अपलोड रहना अनिवार्य है।
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            😢
                                        
                                    
                                    
                                        11