I.D.B.P.S College Garh Nokha, Rohtas

4.2K subscribers

About I.D.B.P.S College Garh Nokha, Rohtas

For any Information Related I.D.B.P Singh College Garh Nokha, Rohtas To Follow this Whatsapp Channel And Push The Notification On :Thank You

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

I.D.B.P.S College Garh Nokha, Rohtas
5/29/2025, 8:39:51 AM

*🔰VKSU ARA स्नातक पार्ट-3 सत्र (2022-25) का Result कल होगा जारी

👍 😢 ❤️ 😂 😮 🙏 22
I.D.B.P.S College Garh Nokha, Rohtas
5/30/2025, 4:40:39 PM

सूचना स्नातक सेमेस्टर 1 सत्र 2025-29 में नया नामांकन हेतु आनलाइन आवेदन शुरू हो गया है अन्तिम तिथि 08/6/25 तक है। आनलाइन आवेदन शुल्क -300/ रुपए है आवेदन हेतु निम्न पेपर आवश्यक है - 1.10 वीं अंक पत्र 2.12 वीं अंक पत्र 3.आधार कार्ड 4.जाति प्रमाण पत्र ( आरक्षित जाति के लिए ) 5.निवास प्रमाण पत्र 6.फोटों 7.छात्रा का हस्ताक्षर ( हिन्दी या अंग्रेजी में ) 8.छात्रा का मोबाइल नंबर, चालू होना चाहिए 9.छात्रा का ईमेल आई डी, चालू होना चाहिए।

👍 ❤️ 😮 11
I.D.B.P.S College Garh Nokha, Rohtas
6/8/2025, 4:08:49 AM

🔥NSP National Scholarship 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है इस 👇 लिंक से जल्द आवेदन करें। https://stresult.com/nsp-scholarship-online-apply-2025-nsp-scholarship-2025-cutoff-list/

👍 😂 7
I.D.B.P.S College Garh Nokha, Rohtas
5/30/2025, 1:57:49 PM

वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय अन्तर्गत स्नातक सेमेस्टर-I (Under CBCS Scheme), सत्र 2025-2029 के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में नामांकन हेतु आवेदन करने की तिथि दिनांक:- 30.05.2025 से 08.06.2025 तक निर्धारित की जाती है। Link- https://vksuexams.com/AdmUG25/

👍 4
I.D.B.P.S College Garh Nokha, Rohtas
5/22/2025, 2:13:32 PM

*🔰VKSU ARA स्नातक सेमेस्टर-1 सत्र (2025-29) BA, B.COM ,B.Sc में नामांकन के लिए अब दिनांक 25-05-2025 को रात 12 बजे ही पोर्टल खुल जाएगा विद्यार्थी दिनांक 26-05-2025 से 10-06-2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

👍 🙏 ❤️ 😮 8
I.D.B.P.S College Garh Nokha, Rohtas
5/30/2025, 2:03:13 PM

ई. द. भा. प्र. सिंह. महाविद्यालय गढ़नोखा, रोहतास : आवश्यक सुचना: B.A/B.SC/ UG सेमेस्टर-IV सत्र (2023-27) के सभी छात्र/छात्रा को सूचित किया जाता है की जिनका भी Practical exam किसी कारण वश छूट गया है उन सभी का Practical परीक्षा दिनांक 03/06/2025 को महाविद्यालय मे लिया जायेगा | यह अंतिम अवसर है इसके बाद कोई Practical Exam नहीं लिया जायेगा धन्यवाद:

👍 😂 16
I.D.B.P.S College Garh Nokha, Rohtas
6/19/2025, 7:05:51 AM

वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय अन्तर्गत स्नातक सेमेस्टर-I (Under CBCS Scheme), सत्र 2025-2029 के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में नामांकन हेतु नया आवेदन एवं सुधार करने की तिथि दिनांक:- 18.06.2025 से 21.06.2025 तक विस्तारित की जाती है।

❤️ 1
I.D.B.P.S College Garh Nokha, Rohtas
6/13/2025, 5:22:25 PM

🔰VKSU ARA सत्र 2025-29 के स्नातक पाठ्यक्रम (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय Under CBCS Scheme), सेमेस्टर-। में नामांकन लेने वाले छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि यदि उनके द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि रह गई है, तो वे विश्वविद्यालय के पोर्टल http://vksuexams.com पर जाकर अपनी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से दिनांक 14.06.2025 से 17.06.2025 तक आवश्यक संशोधन कर सकते हैं। छात्र/छात्राएँ निम्नलिखित बिंदुओं में सुधार कर सकते हैं। 1. छात्र/छात्रा का नाम 2. माता/पिता का नाम 3. प्राप्तांक 4. विषय 5. महाविद्यालय का नाम 6. कोटि (Category) 7. आरक्षण संबंधित विवरण जैसे जाति/वर्ग/लिंग आदि सुधार करने के पश्चात, आवेदन-पत्र को अंतिम रूप से "Confirm and Save/Submit" करना अनिवार्य है। जिन विद्यार्थियों द्वारा अब तक आवेदन नहीं किया गया है, वे भी उपरोक्त तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस अवधि के बाद किसी भी प्रकार की तिथि में वृद्धि नहीं की जाएगी।

👍 ❤️ 😮 8
I.D.B.P.S College Garh Nokha, Rohtas
6/7/2025, 3:07:41 PM

🔰VKSU ARA स्नातक पार्ट-3 सत्र (2022-25) का रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया गया है।

👍 😢 8
I.D.B.P.S College Garh Nokha, Rohtas
5/28/2025, 1:38:02 PM

> मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना हेतु महत्वपूर्ण सूचना मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत स्नातक सत्र 2018-21, 2019-22, 2020-23 एवं 2021-24 की छात्राओं को स्नातक उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन के रूप में ₹50000-/ की राशि बिहार सरकार द्वारा DBT के माध्यम से दिया जाना है। लेकिन आधार वेरिफिकेशन की समस्या होने की कारण अब तक पोर्टल को चालू नहीं किया गया है। हालांकि अब सेंट्रल के तरफ से आधार वेरीफिकेशन का अनुमति मिल गया है। अब केवल बिहार आधार ऑथेंटिकेशन फ्रेमवर्क (BAAF) प्रणाली की प्रकिया पूरी करने के बाद ऑनलाइन आवेदन हेतु छात्राओं के लिए खोला जाएगा उम्मीद है जून माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक आवेदन शुरू होने की उम्मीद है पात्रता एवं शर्तें: ➥ बिहार राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए। ➥ राज्य के अंतर्गत अवस्थित अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालयों / तकनीकी संस्थानों से स्नातक / समकक्ष परीक्षा पास की हो। ➥ छात्रा का बैंक खाता बिहार राज्य में राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में होना चाहिए। आवश्यक दस्तावेज़: ➥ निवास प्रमाण पत्र (बिहार राज्य का) ➥ स्नातक परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र ➥ बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (जिसमें खाता संख्या और IFSC कोड स्पष्ट हो) ➥ आधार कार्ड ➥ आधार और बैंक खाते की लिंक स्थिति (DBT सक्षम खाता) नोट :- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रा का परीक्षाफल मेधासॉफ्ट की वेबसाइट पर अपलोड रहना अनिवार्य है।

👍 ❤️ 😢 11
Link copied to clipboard!