I.D.B.P.S College Garh Nokha, Rohtas
June 13, 2025 at 05:22 PM
🔰VKSU ARA सत्र 2025-29 के स्नातक पाठ्यक्रम (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय Under CBCS Scheme), सेमेस्टर-। में नामांकन लेने वाले छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि यदि उनके द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि रह गई है, तो वे विश्वविद्यालय के पोर्टल http://vksuexams.com पर जाकर अपनी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से दिनांक 14.06.2025 से 17.06.2025 तक आवश्यक संशोधन कर सकते हैं।
छात्र/छात्राएँ निम्नलिखित बिंदुओं में सुधार कर सकते हैं।
1. छात्र/छात्रा का नाम
2. माता/पिता का नाम
3. प्राप्तांक
4. विषय
5. महाविद्यालय का नाम
6. कोटि (Category)
7. आरक्षण संबंधित विवरण जैसे जाति/वर्ग/लिंग आदि
सुधार करने के पश्चात, आवेदन-पत्र को अंतिम रूप से "Confirm and Save/Submit" करना अनिवार्य है।
जिन विद्यार्थियों द्वारा अब तक आवेदन नहीं किया गया है, वे भी उपरोक्त तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस अवधि के बाद किसी भी प्रकार की तिथि में वृद्धि नहीं की जाएगी।
👍
❤️
😮
8