
CSR Rules- 2022 & Regular-Contract Employees News Group
June 19, 2025 at 04:49 PM
*जयपुर: निशुल्क कोचिंग के लिए मेरिट सूची जारी, चयनित अभ्यर्थियों को 25 जून तक देनी होगी उपस्थिति*
*Jun 19, 2025*
*जयपुर:* जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत सत्र 2024-25 के लिए तीसरे चरण की मेरिट सूची जारी कर दी है। चयनित अभ्यर्थियों को 25 जून, 2025 तक अपने आवंटित कोचिंग संस्थान में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। यह जानकारी निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि पूर्व में जारी प्रथम और द्वितीय चरण की मेरिट सूचियों के तहत कुछ चयनित अभ्यर्थियों ने निर्धारित समय पर कोचिंग संस्थानों में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई थी। परिणामस्वरूप रिक्त स्थानों को भरने के लिए उन अभ्यर्थियों को शामिल करते हुए यह तृतीय चरण की सूची जारी की गई है, जिनके आवेदन पूर्व में स्वीकृत हो चुके थे लेकिन कोचिंग संस्थान आवंटित नहीं हुआ था। नवीनतम मेरिट सूची विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। चयनित अभ्यर्थियों को उनकी SSOID पर कोचिंग संस्थान की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। उन्हें 25 जून, 2025 तक अपनी सुविधा अनुसार उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। यह योजना राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को समान अवसर देने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि UPSC, RPSC, SSC, बैंकिंग, इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकें।
❤️
👍
😮
5