CSR Rules- 2022 & Regular-Contract Employees News Group
CSR Rules- 2022 & Regular-Contract Employees News Group
June 20, 2025 at 01:43 PM
*जयपुर: आधार कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी! अब घर बैठे ही ऑनलाइन हो जाएगा नाम, मोबाइल नंबर अपडेट; जानें कब से होने जा रहा ये बदलाव* *June 20, 2025 16:31 IST* *जयपुर:* आधार कार्डधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आप अपने आधार में मोबाइल नंबर, पता, नाम या जन्म तारीख बदलवाने के लिए आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2025 से आपको आधार से जुड़ी कई जानकारियों को ऑनलाइन ही बदल पाएंगे। आपको अब सिर्फ बायोमेट्रिक अपडेट यानी फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन के लिए ही सेंटर जाना होगा। *आधार अपडेट नियमों में अब क्या होगा बदलाव:* भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एक नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है, जिसके तहत आपका डेटा दूसरे सरकारी डेटाबेस से सीधे अपने आप ले लिया जाएगा। इसमें पैन कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा, जन्म प्रमाण पत्र और मैट्रिकुलेशन मार्कशीट जैसी जानकारियां शामिल होंगी। इसके जरिए आधार में आपका पता, नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां कन्फर्म हो जाएंगी और आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। रिपोर्ट के अनुसार, UIDAI बिजली बिल के डेटा को भी लिंक करने की तैयारी कर रहा है। *अब नहीं होगी आधार की फोटोकॉपी की जरूरत:* फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, जल्द ही एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिसमें क्यूआर कोड बेस्ड आधार की सुविधा होगी। इसे आप किसी को आधार को भी आधार की फोटो कापी देने की बजाय डिजिटल आधार शेयर कर सकेंगे। इससे फर्जी आधार कार्ड का चलन कम होगा। फिलहाल, अभी आप ऑनलाइन अपना पता बदल सकते हैं। लेकिन अगर आप नाम, मोबाइल नंबर या जन्मतिथि बदलना चाहते हैं, तो आज की तारीख में यह काम सिर्फ आधार केंद्र से ही हो सकता है। लाड़ली बहनों को मिली खुशखबरी *ये बदलाव क्यों जरूरी हैं:* अभी के समय में अगर आधार में कोई भी चीज अपडेट कराना है तो यह चीज कई लोगों के लिए सिरदर्द बन जाता है। अपॉइंटमेंट लेना, फॉर्म भरना और दस्तावेज ले जाना आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। UIDAI के इस नए कदम से लोगों का समय बचेगा। *आधार केंद्र कब जाना होगा:* UIDAI के अनुसार, अब सिर्फ फिंगरप्रिंट या फिर आईरिस स्कैन अपडेट कराने के लिए ही आधार केंद्र जाना होगा। इसके अलावा, बाकी जानकारियां जैसे पता, नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर घर बैठे आप ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे यानी नवंबर 2025 से आधार अपडेट करना पहले से कहीं ज्यादा तेज और सुरक्षित होने जा रहा है।

Comments