CSR Rules- 2022 & Regular-Contract Employees News Group
CSR Rules- 2022 & Regular-Contract Employees News Group
June 20, 2025 at 01:44 PM
संयुक्त बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा जिला कारागृह, सीकर का निरीक्षण सीकर, 20 जून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मॉडल जेल मेन्यूल 2016 के अंतर्गत गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स के संयुक्त दल द्वारा शुक्रवार को शिवसिंह पुरा रोड़ पर स्थित जिला कारागृह, सीकर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दल द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं कारागृह में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। बंदियों द्वारा बताया गया कि जेल में कार्य व्यवस्था पूर्णतः निष्पक्ष है तथा किसी भी प्रकार का जातिगत या वर्ग आधारित भेदभाव नहीं किया जाता। विशेष रूप से लंगरखाना (रसोईघर) का निरीक्षण कर वहाँ कार्यरत बंदियों से बातचीत की गई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि भोजन निर्माण प्रक्रिया में भी समानता व समरसता का वातावरण बना हुआ है। निरीक्षण के दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर शालिनी गोयल, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव,उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रियंका पारीक, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र विकास सिहाग, संयुक्त निदेशक कृषि प्रिया झाझडिया, अधिशासी अभियंता सुधीर कुमार, जिला रोजगार अधिकारी राकेश कुमार चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार महरिया, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत एवं कारागृह अधीक्षक, इन्द्र कुमार उपस्थित रहें। ---
👍 1

Comments