प्राचीन शिव मंदिर (शिव- सार)
प्राचीन शिव मंदिर (शिव- सार)
June 6, 2025 at 04:06 AM
"श्री हरी श्री अर्धनारीश्वर स्वरूप भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव ज़िले के घटियारी गांव में स्थित है। 'प्राचीन महादेव मंदिर' के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर 11वीं शताब्दी में निर्मित हुआ था। इस स्थल पर हुई खुदाई में अनेक दुर्लभ प्रतिमाएं प्राप्त हुई हैं, जो इसकी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को दर्शाती हैं। मंदिर का विशेष आकर्षण इसका गर्भगृह है, जो भूमि के भीतर स्थित है। श्रद्धालु सीढ़ियों के माध्यम से नीचे जाकर स्वयं भगवान सदाशिव महादेव के दिव्य स्वरूप के दर्शन करते हैं। शिव और शक्ति के इस पावन मिलन स्थल को कोटि-कोटि नमन। सदाशिव महादेव की कृपा हम सभी पर सदा बनी रहे! हर हर महादेव!"
Image from प्राचीन शिव मंदिर (शिव- सार): "श्री हरी  श्री अर्धनारीश्वर स्वरूप  भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर छत्...

Comments