
प्राचीन शिव मंदिर (शिव- सार)
June 7, 2025 at 02:44 AM
श्री हरि
श्री अर्धनारीश्वर स्वरूप
ॐ नमः शिवाय
शिव भगवान के प्राचीन मंदिरों में से एक "श्री गुड़पाल शिव मंदिर", छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के गुमड़पाल नगर में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण 13वीं से 14वीं शताब्दी के मध्य हुआ माना जाता है।
यह मंदिर भगवान शिव और मां शक्ति के अर्धनारीश्वर स्वरूप को समर्पित है, जो संपूर्ण सृष्टि के संतुलन, शक्ति और सृजन का प्रतीक है।
कोटि-कोटि नमन भगवान शिव और मां शक्ति को।
सदा शिव महादेव की कृपा हम सभी पर बनी रहे।
हर-हर महादेव! 🔱

🙏
1