𝐋𝐚𝐥𝐢𝐭 𝐍𝐚𝐫𝐚𝐲𝐚𝐧 𝐌𝐢𝐭𝐡𝐢𝐥𝐚 𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 ✅
𝐋𝐚𝐥𝐢𝐭 𝐍𝐚𝐫𝐚𝐲𝐚𝐧 𝐌𝐢𝐭𝐡𝐢𝐥𝐚 𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 ✅
June 15, 2025 at 02:24 AM
*एलएनएमयू में नामांकन का क्रेज, 22 जून तक करें आवेदन* _ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सत्र 2025–29 के चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए छात्रों का भारी उत्साह देखा जा रहा है। अब तक 1.78 लाख से अधिक छात्रों ने सशुल्क आवेदन किया है, जो पिछले वर्ष से भी ज्यादा है।_ _बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून है, जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन 22 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। कुल 2.35 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिससे यह संख्या दो लाख पार करने की संभावना है।_ _इस सत्र में दो नए निजी कॉलेजों को संबद्धता दी गई है, जिससे करीब 3 हजार सीटों की बढ़ोतरी हुई है। अब संबद्ध कॉलेजों की कुल संख्या 39 हो चुकी है।_ > स्नातक में नामांकन हेतु कार्यक्रम (UG Admission 2025–29) *🔹 आवेदन प्रारंभ: 01.05.2025* *🔹 बिना विलंब शुल्क अंतिम तिथि: 18.06.2025* *🔹 विलंब शुल्क ₹700 के साथ: 19.06.2025 – 22.06.2025* *🔹 प्रोविजनल सूची: 24.06.2025* *🔹 त्रुटि सुधार (मुख्य विषय छोड़कर): 24 – 25 जून* *🔹 प्रथम चयन सूची: 02.07.2025* *🔹 प्रवेश (1st लिस्ट): 04 – 14 जुलाई* *🔹 डैशबोर्ड अपडेट (1st लिस्ट): 15 – 17 जुलाई* *🔹 द्वितीय चयन सूची: 23.07.2025* *🔹 प्रवेश (2nd लिस्ट): 24 – 29 जुलाई* *🔹 डैशबोर्ड अपडेट (2nd लिस्ट): 30.07.2025* *✅ कक्षाएँ प्रारंभ: 15.07.2025* *⭕ स्पॉट नामांकन की जानकारी बाद में जारी होगी।*
🙏 ❤️ 5

Comments