
𝐋𝐚𝐥𝐢𝐭 𝐍𝐚𝐫𝐚𝐲𝐚𝐧 𝐌𝐢𝐭𝐡𝐢𝐥𝐚 𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 ✅
45.3K subscribers
About 𝐋𝐚𝐥𝐢𝐭 𝐍𝐚𝐫𝐚𝐲𝐚𝐧 𝐌𝐢𝐭𝐡𝐢𝐥𝐚 𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 ✅
_LALIT NARAYAN MITHILA UNIVERSITY, KAMESHWARANAGAR, DARBHANGA_ *𝐓𝐞𝐥𝐞𝐠𝐫𝐚𝐦:- 𝐦𝐚𝐢𝐧 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 ✓* https://t.me/lnmunewstoday -------------------------------------- *𝐓𝐞𝐥𝐞𝐠𝐫𝐚𝐦:- 𝐝𝐢𝐬𝐜𝐮𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩 ✓* https://t.me/lnmunew -------------------------------------- *𝐈𝐧𝐬𝐭𝐚𝐠𝐫𝐚𝐦 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 ✓* https://www.instagram.com/lnmunewstoday?igsh=ejE3emg2MG45NWVk ------------------------------------------- *𓂀 𝕐𝕠𝕦𝕋𝕦𝕓𝕖 𝕔𝕙𝕒𝕟𝕟𝕖𝕝 ✓* https://www.youtube.com/@lnmunewstoday ---------------------------------------- *𓂀 𝔽𝕒𝕔𝕖𝕓𝕠𝕠𝕜 𝕡𝕒𝕘𝕖 ✓* https://www.facebook.com/profile.php?id=61565847992829&mibextid=ZbWKwL -------------------------------------- *𓂀 𝕍𝕚𝕤𝕚𝕥 𝕎𝕖𝕓𝕤𝕚𝕥𝕖 ✓* *www.newsguru.in* ---------------------------------------- *➡️𝙹𝚘𝚒𝚗 𝚊𝚗𝚍 𝚜𝚑𝚊𝚛𝚎 𝚐𝚛𝚘𝚞𝚙 𝚕𝚒𝚗𝚔* *हमलोग आधिकारिक तौर पर विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व नहीं करते है, यह चैनल सिर्फ छात्रों के सहायता के लिए है.* ---------------------------------- Lalit Narayan Mithila University, lnmu University bihar , lnmu Darbhanga university, mithla university, lnmu , Cm science college Darbhanga, Cm college, mrm college, Mmtm college, ks college lahariyaSarai, mg college, mk college, Mlsm college Darbhanga, Rk college Madhubani, jdmpl mahila college, jn college , db college , bma college, Bm College Rahika ,samastipur college, brb college, women's collegesamastipur ,dr lkvd college tajpur, , RNAR college , utc college, Rb college dalsingsarai, ksr College, RBS College, and college, Gkpd college ,Gd College Begusarai, Sbss college, sk mahila college, Begusarai , rbs college, rcss college, mrjd college, Apsm college barauni, LNmu , LNMU, lnmu , Mithila, mithlanchal, bihar university, bihar board patna, , Samastipur, Begusarai , Darbhanga, madhubani ,lnmu info, lnmunews, Bihar , lnmu update, Mithila vishwavidyalay, Patna University, patliputra University, magadh University, Munger University, LNMU UNIVERSITY DARBHANGA, _ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर, दरभंगा_ _Channel Owner/Admin details:- Mayank_Kashyap Contact no 9608578448_
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

_ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा_ _स्नातक तृतीय सेमेस्टर (सत्र 2023–27) के विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोगिक विषयों (Practical Subjects) से संबंधित विवरणिका जारी की गई थी..!!_ _इसमें स्पष्ट रूप से बताया हुआ है कि कौन से सब्जेक्ट में प्रैक्टिकल होगा और कौन से सब्जेक्ट में नहीं होगा, और यह भी बताया गया है कि कौन-कौन से Major सब्जेक्ट में दो प्रैक्टिकल होगा और कौन से Major सब्जेक्ट में एक ही होगाI_ > *आप सभी अपने-अपने MJC, MIC & IDC सब्जेक्ट के अनुसार चेक कर लीजिए....!!*


_सत्र 2023-27 CBCS 3rd semester की सैद्धान्तिक परीक्षा के समापन के बाद होने वाली प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम LNMU द्वारा विगत 05 जून को ही घोषित कर दिया गया था l ये परीक्षा आगामी 26 जून से 03 जुलाई तक महाविद्यालय अर्थात् गृह केंद्र पर संपादित होगी , केवल ऐसे विषयों जिन में *20* से कम विद्यार्थी होंगे उन विषयों की परीक्षा जिला मुख्यालय में निर्धारित केंद्रों पर समापन होगी l विशेष जानकारी के लिए विश्विद्यालय द्वारा घोषित कार्यक्रम को देख और समझ लें l परीक्षा आरंभ होने से पूर्व विषय एवं क्रमांक के अनुसार महाविद्यालय द्वारा विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी जायेगी l_

_Counseling Registration Start Date :- 16 June 2025_ _Counseling Registration Last Date :- 29 June 2025_ > ♦ Online Registration for Choice Filling and Preference of Colleges/Institutions : 16.06.2025 to 29.06.2025 ♦ Display of College allotment of 1st Round :-04.07.2025 ♦ Payment of Seat Confirmation Fee Rs. 3000/- (Rupees Three Thousand only) for 1st Round :- 05.07.2025 to 15.07.2025 > _Paper Verification and Admission of 1st Round at concerned College/Institute :- 05.07.2025 to 16.07.2025_ ```https://lnmu.ucanapply.com/univer/public/secure?app_id=UElZMDAwMDA3NA==```


*Lalit Narayan Mithila University Darbhanga* _It is Notified fir information to all Concerned that The examination centre of B.Lin & information Science (Session 2024-25) Examination 2025 will as Follows._


*एलएनएमयू में नामांकन का क्रेज, 22 जून तक करें आवेदन* _ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सत्र 2025–29 के चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए छात्रों का भारी उत्साह देखा जा रहा है। अब तक 1.78 लाख से अधिक छात्रों ने सशुल्क आवेदन किया है, जो पिछले वर्ष से भी ज्यादा है।_ _बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून है, जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन 22 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। कुल 2.35 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिससे यह संख्या दो लाख पार करने की संभावना है।_ _इस सत्र में दो नए निजी कॉलेजों को संबद्धता दी गई है, जिससे करीब 3 हजार सीटों की बढ़ोतरी हुई है। अब संबद्ध कॉलेजों की कुल संख्या 39 हो चुकी है।_ > स्नातक में नामांकन हेतु कार्यक्रम (UG Admission 2025–29) *🔹 आवेदन प्रारंभ: 01.05.2025* *🔹 बिना विलंब शुल्क अंतिम तिथि: 18.06.2025* *🔹 विलंब शुल्क ₹700 के साथ: 19.06.2025 – 22.06.2025* *🔹 प्रोविजनल सूची: 24.06.2025* *🔹 त्रुटि सुधार (मुख्य विषय छोड़कर): 24 – 25 जून* *🔹 प्रथम चयन सूची: 02.07.2025* *🔹 प्रवेश (1st लिस्ट): 04 – 14 जुलाई* *🔹 डैशबोर्ड अपडेट (1st लिस्ट): 15 – 17 जुलाई* *🔹 द्वितीय चयन सूची: 23.07.2025* *🔹 प्रवेश (2nd लिस्ट): 24 – 29 जुलाई* *🔹 डैशबोर्ड अपडेट (2nd लिस्ट): 30.07.2025* *✅ कक्षाएँ प्रारंभ: 15.07.2025* *⭕ स्पॉट नामांकन की जानकारी बाद में जारी होगी।*

*18 जून को राज्यपाल लेंगे कुलपतियों के साथ उच्च शिक्षा की समीक्षा बैठक* _राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री आरिफ मोहम्मद खां 18 जून 2025 को राजभवन, पटना में बिहार के विश्वविद्यालयों की उच्च शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में शैक्षणिक सत्रों की नियमितता, परीक्षा संचालन, परीक्षाफल प्रकाशन एवं समय पर डिग्री वितरण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।_ _बैठक में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) और अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग को राजभवन सचिवालय से पत्र प्राप्त हो चुका है और आवश्यक तैयारियाँ भी शुरू कर दी गई हैं।_ _बैठक में राज्य के सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों — जैसे पटना विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, एलएनएमयू, बीआरएबीयू, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय सहित अन्य के कुलपति, कुलसचिव व अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।_

_R.C.S College, Manjhaul_ _Department of Psychology_ > _UG Sem-2, SESSION 2024-28 Internal Examination Routine_


*कोर्स वर्क साक्षात्कार की तिथि बदली अब 23 की जगह 24, 25 और 26 जून को पांच विषयों का साक्षात्कार।*


*एलएनएमयू अतिथि प्राध्यापकों के सेवा नवीकरण पर जल्द निर्णय संभव* _ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अतिथि सहायक प्राध्यापकों ने सेवा नवीकरण को लेकर कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हेसदा और उप कुलसचिव (द्वितीय) डॉ. मनीष कुमार से मुलाकात की।_ _संघ के अध्यक्ष डॉ. बच्चा कुमार रजक ने बताया कि सेवा नवीकरण की तैयारी पूरी हो चुकी है और कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी द्वारा 21 जून या 1 जुलाई तक निर्णय लिए जाने की संभावना है।_ _डॉ. रजक ने कहा कि यदि 20 जून तक नवीकरण पत्र जारी नहीं हुआ, तो 21 जून को सभी शिक्षक विश्वविद्यालय मुख्यालय पर उपस्थित होंगे।_
