𝐋𝐚𝐥𝐢𝐭 𝐍𝐚𝐫𝐚𝐲𝐚𝐧 𝐌𝐢𝐭𝐡𝐢𝐥𝐚 𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 ✅
𝐋𝐚𝐥𝐢𝐭 𝐍𝐚𝐫𝐚𝐲𝐚𝐧 𝐌𝐢𝐭𝐡𝐢𝐥𝐚 𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 ✅
June 15, 2025 at 08:00 AM
_सत्र 2023-27 CBCS 3rd semester की सैद्धान्तिक परीक्षा के समापन के बाद होने वाली प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम LNMU द्वारा विगत 05 जून को ही घोषित कर दिया गया था l ये परीक्षा आगामी 26 जून से 03 जुलाई तक महाविद्यालय अर्थात्‌ गृह केंद्र पर संपादित होगी , केवल ऐसे विषयों जिन में *20* से कम विद्यार्थी होंगे उन विषयों की परीक्षा जिला मुख्यालय में निर्धारित केंद्रों पर समापन होगी l विशेष जानकारी के लिए विश्विद्यालय द्वारा घोषित कार्यक्रम को देख और समझ लें l परीक्षा आरंभ होने से पूर्व विषय एवं क्रमांक के अनुसार महाविद्यालय द्वारा विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी जायेगी l_
❤️ 👍 😢 9

Comments