
𝐋𝐚𝐥𝐢𝐭 𝐍𝐚𝐫𝐚𝐲𝐚𝐧 𝐌𝐢𝐭𝐡𝐢𝐥𝐚 𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 ✅
June 16, 2025 at 02:37 AM
*18 जून को राज्यपाल लेंगे कुलपतियों के साथ उच्च शिक्षा की समीक्षा बैठक*
_राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री आरिफ मोहम्मद खां 18 जून 2025 को राजभवन, पटना में बिहार के विश्वविद्यालयों की उच्च शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में शैक्षणिक सत्रों की नियमितता, परीक्षा संचालन, परीक्षाफल प्रकाशन एवं समय पर डिग्री वितरण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।_
_बैठक में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) और अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग को राजभवन सचिवालय से पत्र प्राप्त हो चुका है और आवश्यक तैयारियाँ भी शुरू कर दी गई हैं।_
_बैठक में राज्य के सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों — जैसे पटना विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, एलएनएमयू, बीआरएबीयू, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय सहित अन्य के कुलपति, कुलसचिव व अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।_
😂
🙏
7