𝐋𝐚𝐥𝐢𝐭 𝐍𝐚𝐫𝐚𝐲𝐚𝐧 𝐌𝐢𝐭𝐡𝐢𝐥𝐚 𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 ✅
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 20, 2025 at 11:13 AM
                               
                            
                        
                            *राष्ट्रीय संगीत कार्यशाला में छात्रों ने सीखा रागों का शास्त्र*
_ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में गुरुवार को संगीत शास्त्र और राग परंपरा पर व्याख्यान हुआ। कार्यशाला की शुरुआत राग असावरी में बंदिश से हुई।_
_विभागाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह "काव्या" ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता प्रो. नीरा चौधरी ने नट अंग के अंतर्गत आने वाले रागों की व्याख्या करते हुए राग शुद्ध नट और राग नट भैरव का शास्त्रीय महत्व बताया। उन्होंने दोनों रागों की बंदिशों का अभ्यास भी कराया।_
_कार्यक्रम में चंद्रमणि झा ने तबले पर और ऋषभ कुमार झा ने हारमोनियम पर संगति दी। कार्यशाला से छात्रों ने रागों के मंच प्रदर्शन और शास्त्रीय ज्ञान का गहन लाभ उठाया।_
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            😂
                                        
                                    
                                    
                                        4