दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
June 15, 2025 at 10:32 AM
*शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती पूरी हो चुकी है। उन्होंने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर जोर दिया। योगी ने बताया कि 2017 से पहले भर्तियों में भाई-भतीजावाद और पैसे लेकर सेलेक्शन होता था, लेकिन अब पारदर्शी तरीके से बिना भेदभाव के भर्ती होती हैं। यूपी में साढ़े 8 लाख से ज्यादा नौकरियां दी गईं। ➡लखनऊ में एसीपी कार्यालय के बाहर लात-घूंसे चले, सिपाही के बीच-बचाव के बावजूद लोग भिड़ते रहे, लोगों ने एक-दूसरे को खदेड़-खदेड़कर मारा पीटा, ACP ने बेहद निंदनीय घटना का लिया संज्ञान, मौके से कुल 9 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, मोहनलालगंज के ACP कार्यालय के बाहर का मामला ➡मथुरा: गोविंदनगर में मिट्टी की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी का टीला खिसकने से एक साथ 6 मकान धराशायी हो गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। बताया जा रहा है कि नामचीन बिल्डर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करा रहे थे। ➡वाराणसी: गंगा स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक गहरे पानी में चला गया था, जिससे वह बाहर नहीं निकल सका। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त में जुटी है। यह हादसा दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के पंचगंगा घाट पर हुआ। ➡चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र में RTO ऑफिस के पास सिलेंडर से लदी ट्रक में पीछे से आ रही DCM ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि DCM का केबिन चकनाचूर हो गया। हादसे में चालक और खलासी बुरी तरह फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, हालत गंभीर बनी हुई है। ➡बिजनौर: आकाशीय बिजली गिरने से किसान रामानंद की मौत हो गई। वह खेत में काम करने गया था, तभी बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। यह हादसा नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नंगली जजू में हुआ। ➡एटा: आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों में वांछित अभियुक्त शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एटा, हाथरस, कासगंज समेत कई जिलों में चोरी की घटनाएं की थीं। उसके पास से पीले व सफेद धातु के जेवरात और नकदी बरामद की गई। कोतवाली नगर पुलिस ने उसे रेलवे अंडरपास से दबोचा। ➡कानपुर देहात: मंगलपुर थाना क्षेत्र के भंदेमऊ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर बिजली की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ बैठा। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। ➡रुद्रप्रयाग-जंगलचट्टी के पास मलबा आने पैदल मार्ग बाधित, पत्थर की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत,2 घायल, सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने वाली पैदल यात्रा स्थगित, भारी बारिश के कारण गदेरे में मलबा आने से मार्ग बाधित ➡मथुरा के गोविंदनगर में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला खिसकने से 6 मकान गिरे, 3 की मौत,कई लोगों के दबे होने की आशंका, 2 लड़कियों और एक युवक की दर्दनाक मौत, प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू करने में जुटी, दीवार तोड़ते समय एक साथ गिरे 6 मकान, टीले पर बने मकान धराशाई होकर नीचे गिरे, थाना गोविंद नगर इलाका कच्ची सड़क की घटना ➡हरदोई पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर पर बोले, जब तक आतंकियों का नहीं होता सफाया, तब तक नहीं करना चाहिए था सीजफायर ➡सोनभद्र-CHC की ज़मीन पर अतिक्रमण का मामला, मामला सामने आते ही मचा हड़कंप, अस्पताल प्रबंधन, राजस्व विभाग पर आरोप, दोनों की मिलीभगत से कुछ लोगों ने कब्जा किया ➡प्रतापगढ़-जेई रणविजय सिंह पर गंभीर आरोप, जिला पंचायत सदस्य ने लगाए आरोप, अवैध वसूली करने का आरोप लगाया, गैर जनपद का पता दिखाकर गृह जनपद में नौकरी, पं दीनदयाल विद्युतीकरण योजना में हेरफेर का आरोप, शिकायत का पत्र सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जीतेन्द्र कुमार पटेल ने अधीक्षण अभियंता से की शिकायत ➡बुलंदशहर-महिला ने तीन बच्चियों को दिया जन्म, एक साथ तीन बच्चियों को दिया जन्म, इलाके में मामले की हो रही है चर्चा, प्रसव के बाद तीनों बच्चियां, मां स्वस्थ, लखावटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला ➡ग्रेटर नोएडा -मोटे ब्याज पर व्यापारियों को लोन दिलाया, लोन दिलाकर वसूली के लिए अपहरण किया, वसूली, अपहरण करने वाला गिरोह अरेस्ट, सरगना समेत 5 शातिर अपहरणकर्ता गिरफ्तार, पुलिस ने 2 अपहर्ताओं को सकुशल किया बरामद, छीनी हुई 2 कारें, 3 फोन, नगद, हथियार बरामद, व्यापारियों को लोन देकर मोटा ब्याज वसूलते थे, जालसाज 30 % की दर से ब्याज वसूलते थे, ब्याज न देने पर व्यापारियों का करते थे अपहरण, सुरजपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से की अरेस्टिंग ➡बुलंदशहर-तेज आंधी,बारिश में निजी स्कूल की दीवार गिरी, छत पर लगे सोलर पैनल उखड़कर पेड़ पर टंगा, औरंगाबाद और स्याना में आंधी से भारी नुकसान, जिला प्रशासन नुकसान का सर्वे कराने में जुटा, औरंगाबाद क्षेत्र स्थित निजी स्कूल का मामला ➡बरेली-मौलाना तौकीर रजा का कलक्ट्रेट कूच हुआ फेल, छावनी में तब्दील नजर आया तौकीर रजा का घर, पुलिस प्रशासन ने मौलाना को घर में नजरबंद किया, जिले में निषेधाज्ञा लागू होने से धरना प्रदर्शन पर रोक, कोतवाली थाना क्षेत्र के सौदागरान का है मामला ➡अलीगढ़ -हत्या मामले में परिजनों, ग्रामीणों का हंगामा, थाने के भीतर से लेकर जीटी रोड तक जाम, पुलिस पर आरोपियों संग मिलीभगत का आरोप, जाम खुलवाने को दारोगा ने आरोपी से बात कराई, आरोपी से मृतक की पत्नी की वीडियो कॉल कराई, महिला ने हवालात में बंद आरोपी को सुनाई खरी-खोटी, सिंधौली में हुई थी हत्या, गांधी पार्क थाना की घटना ➡बिजनौर-आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, पशुओं के लिए चारा लेने गई थी महिला , मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, थाना स्योहारा के गांव मुकरपुरी का मामला *दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇🏻 *==============================* *1* पीएम मोदी 3 देशों के दौरे पर रवाना, पहले साइप्रस जाएंगे, इंदिरा, अटल के बाद साइप्रस जाने वाले तीसरे भारतीय PM; कनाडा में G7 समिट में शामिल होंगे *2* अहमदाबाद विमान हादसा- विजय रूपाणी का DNA मैच, राजकोट में होगा अंतिम संस्कार; अब तक 31 सैंपल मैच हुए, 20 शव परिजन को सौंपे गए *3* गीता के बाद अब भगवान कृष्ण की मूर्ति;अहमदाबाद प्लेन हादसे के बीच ये चमत्कार चौंका रहे *4* एक्स पर निखल सैनी ने विडियो शेयर करते हुए लिखा कि अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में भीषण आग की वजह से आस-पास की हर चीज पिघल गई, फिर भी भगवान कृष्ण बाल गोपाल की यह मूर्ति पूरी तरह से सुरक्षित रही, यहां तक इस पर लगा कपड़ा भी जस का तस रहा,हम किसी अंधविश्वास को सही नहीं ठहरा रहे हैं, लेकिन इतने ज्यादा तापमान पर इसका अछूता रहना वाकई हैरान करने वाला है *5* SCO की बैठक और चीन से न्योता..., गलवान के बाद पहली बार चीन जा सकते हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह *6* 24 घंटे में कोरोना से 10 की मौत, नए वैरिएंट से एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई; देश में 7383 एक्टिव क *7* केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत, मरने वालों में 2 साल का बच्चा भी; चार धाम हेलिकॉप्टर सर्विस पर रोक लगाई *8* मथुरा में 8 मकान अचानक गिरे, 12 लोग दबे, 1 की मौत, मिट्‌टी के टीले पर बने थे, छत-दीवारें टूट गईं; लोग बोले- भूकंप जैसा लगा *9* राजा मर्डर केस- लॉकअप में सोनम पर CCTV कैमरे से नजर, आज पूछताछ का चौथा दिन; रोजाना 8 से 10 घंटे सवाल-जवाब में गुजर रहे *10* ब्रिटेन के एक लड़ाकू विमान ने तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग की है। मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के इस लड़ाकू विमान ने ईंधन खत्म होने के बाद लैंडिंग की इजाजत मांगी थी, जिसके बाद तिरुवनंतपुरम में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। *11* अब एक साल तक फ्री में करें आधार अपडेट, सरकार ने डेडलाइन बढ़ाकर 14 जून 2026 की: फ्री में नाम-पता बदलने के आसान स्टेप्स *12* 'अगर हम पर हमला किया तो अमेरिकी सेना ऐसा पलटवार करेगी, की कभी देखा नहीं होगा,ईरान की धमकी के बाद डोनाल्ड ट्रंप की खामेनेई को सीधी वॉर्निंग *13* 'पहले इजरायल रोके हमले, फिर हम...', घुटनों पर ईरान, नेतन्याहू से लगाई युद्धविराम की गुहार *14* इजरायल - ईरान तनाव के कारण 16 जून से शुरू होने वाला हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी अहम रहने वाला है,इस तनाव के अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक, मानसून की प्रगति से लेकर विदेशी निवेशकों का रुख और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की दिशा तय करेंगे *15* मुंबई वाले सावधान! समुद्र से उठेंगी तेज लहरें, IMD ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट *==============================*

Comments