
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
June 18, 2025 at 08:55 AM
दैनिक जीवन केशरी:
ब्रेकिंग/अपडेट दैनिक जीवन केशरी अयोध्या
दोपहर 02.00 बजे की बड़ी खबरें...................*
➡लखनऊ- बच्चों को भिक्षावृत्ति में शामिल कराने वाले चिन्हित, 70 लोगों को प्रशासन ने किया चिन्हित, इन सभी की लिस्ट पुलिस को भेजी गई, भिक्षावृत्ति मामले में 4 रिपोर्ट कराई गई दर्ज, बच्चों को तत्काल स्कूल में दाखिला कराने के निर्देश
➡लखनऊ- फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का मामला, शिकायत पर परिवहन आयुक्त ने जताई नाराजगी, 15 दिन में मांगा अधिकारियों से कार्रवाई का ब्यौरा.
➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय का बयान , अखिलेश यादव के गठबंधन वाले बयान पर बोले, गठबंधन अस्तित्व में नहीं ऐसी आशंका क्यों है, इमरान मसूद ने ऐसा वक्तव्य नहीं दिया- अविनाश, गठबंधन बिल्कुल अस्तित्व में है- अविनाश पांडेय, कांग्रेस अपने बल पर पंचायत चुनाव लड़ेगी- अविनाश
➡मेरठ - छेड़छाड़ पीड़िता के सुसाइड का मामला, केस में आरोपी 3 के खिलाफ चार्जशीट हुई, समझौते के दबाब के आरोप निराधार-पुलिस, सुसाइड की परिस्थितियों की जांच जारी- पुलिस, सुसाइड केस में पूर्व केस के 3 आरोपी भी नामजद , कुल 5 में से 3 आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हुई , बाकी आरोपियों की शाम तक अरेस्टिंग सुनिश्चित होगी, छेड़छाड़ पीड़िता ने संदिग्ध हालात में किया था सुसाइड
➡पीलीभीत- नगर पालिका ने खाली कराया सपा कार्यालय, पुलिस फोर्स की तैनाती के बाद कार्यालय खाली, प्रदर्शन कर रहे सपाइयों को पुलिस ने किया अरेस्ट, अंतिम नोटिस देने के बाद नगर पालिका की कार्रवाई, ऑफिस खाली कराने के दौरान सपाइयों की नोंकझोंक, नगर पालिका ने बाहर लिखा, बैनर पोस्टर हटवाया, नगर पालिका की बिल्डिंग में संचालित था ऑफिस, कोर्ट में वाद के बावजदू खाली कराया- सपा कार्यकर्ता
➡मेरठ - कॉन्टिनेंटल टायर्स का प्लांट बंद किया गया , प्लांट बंद होने से 300 कर्मचारियों की नौकरी गई, रिटायरमेंट लाभ के बिना जबरन नौकरी से निकले, मूल वेतन के बजाय अनियमितता कर भुगतान किया, सैकड़ों मजदूरों के परिवार बंदी से भुखमरी की कगार पर, नजूल भूमि पर चल रही विदेशी फैक्ट्री की दबंगई , विदेशी फैक्ट्री की दबंगई का शिकार हुए कर्मी, मोदीपुरम इलाके में है विदेशी कॉन्टिनेंटल टायर्स कंपनी
➡कुशीनगर- बड़ी गंडक नदी नारायणी का बढ़ा जलस्तर, पीपा पुल डूबने से आवागमन हुआ ठप, खड्डा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव प्रभावित , महराजगंज,कुशीनगर के गांव प्रभावित हुए, बिहार राज्य के कुछ गांव भी हुए प्रभावित, सड़क मार्ग न होने से पीपा पुल का इस्तेमाल, खड्डा क्षेत्र के भैंसहा घाट पर है पीपा पुल
➡रायबरेली- मेटा ने भेजा अलर्ट, पुलिस ने बचाई जान, यूपी पुलिस की सक्रियता से छात्रा बची, इंस्टाग्राम पर गोलियां खाते वीडियो डाला, वीडियो में ‘गुड बाय, सॉरी मम्मा- पापा’ लिखा, दवाएं खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर में अलर्ट, DGP राजीव कृष्ण ने ई-मेल का लिया संज्ञान, तत्काल रायबरेली पुलिस को मौके पर भेजा, जबरन शादी तय करने से नाराज चल रही थी , मिल एरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है छात्रा
➡ललितपुर- सौर ऊर्जा प्लांट की खरीद फरोख्त में स्टांप चोरी, खरीद फरोख्त में 4.34 करोड़ के स्टांप की चोरी, मामले में जिला मजिस्ट्रेट ने लगाया जुर्माना, स्टांप चोरी में निबंधन शुल्क की भी होगी वसूली, टेरालाइट द्वारा जैकसन पावर को बेचने का मामला, विक्रय पत्र में सिर्फ भूमि का स्टांप शुल्क अदा किया , उप निबंधक की भूमिका भी भ्रष्टाचार में संदिग्ध, सदर तहसील के महरौनी खुर्द में प्लांट का मामला
➡वाराणसी- फेमस पहलवान लस्सी की दुकान पर चला बुलडोजर, चाचा की कचौड़ी समेत 30 दुकानें जमींदोज, वाराणसी में फोरलेन सड़क परियोजना के तहत काम, प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया, 30 दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया, ये सभी दुकानें अवैध अतिक्रमण के दायरे में थीं, इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी
➡बागपत- UP में कानून व्यवस्था पर जयंत चौधरी बोले, यूपी में कानून व्यवस्था पर सरकार बनी- जयंत, सीएम कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गंभीर- जयंत, इजरायल और ईरान युद्ध पर बोले जयंत चौधरी, ईरान, इजरायल दोनों से हमारे अच्छे संबंध- जयंत, दुनिया को विश्व युद्ध की तरफ ना धकेला जाए, भारत हमेशा शांति स्थापित करना चाहता है- जयंत.
➡मेरठ- AAP नेताओं का डीएम ऑफिस पर अनोखा प्रदर्शन, घंटों बिजली कटौती को लेकर आप का प्रदर्शन, हाथों में पंखे, बैनर, पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन, भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान-AAP, बिजली कटौती की समस्या के समाधान की मांग की, यूपी की राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा, सिविल लाइन क्षेत्र स्थित डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन.
➡कन्नौज- घरेलू कलह से परेशान युवक ने फांसी लगाई, ससुराल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, फंदे से शव लटकता देख ससुरालीजन फरार, परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाए आरोप, मारपीट से आहत होकर फांसी लगाई- परिजन, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के झुलनापुर का मामला
➡संभल- नोटिस के बाद अवैध मस्जिद को खुद ही तोड़ा, रजा ए मुस्तफा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने तोड़ा, कमेटी ने अवैध मस्जिद को खुद तुड़वाना किया शुरू, पालिका की जमीन पर कब्जा कर बनाई अवैध मस्जिद, कमेटी ने तुड़वाने के लिए 1 दर्जन मजदूरों को लगाया, चंदौसी थाना क्षेत्र के रजा ए मुस्तफा मस्जिद का मामला.
➡सीतापुर - रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर चोरों का धावा , घर के पीछे दीवार से घर में घुसे चोर , चोरों ने पार किए 15 लाख के आभूषण, 60 हजार नगदी सहित 16 लाख की चोरी, महोली कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡अलीगढ़- ससुरालियों ने महिला की हत्या की, अतिरिक्त दहेज को लेकर हत्या कर दी, अतिरिक्त दहेज में नहीं मिली बुलेट,हत्या की, बाइक के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी, टप्पल थाना के नगरिया गौराला की घटना.
➡बाराबंकी - मेंथा ऑयल की पेराई करते समय टंकी फटी, टंकी फटने से मां, बेटा गंभीर रूप से झुलसे, पेराई में पिपरमिंट की टंकी फटने से हादसा, दोनों घायल नाजुक हालत में भर्ती कराए गए, कोतवाली बदोसराय के मीरापुर गांव का मामला
➡जम्मू कश्मीर- अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा बंद, सुरक्षा कारणों से सरकार ने लिया फैसला, इस साल हेलिकॉप्टर से नहीं जा सकेंगे अमरनाथ, तीर्थयात्रा वाला रास्ता नो फ्लाइंग जोन घोषित, 1 जुलाई से 10 अगस्त तक नो फ्लाइंग जोन घोषित, 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा.
➡देहरादून- धामी कैबिनेट की अहम बैठक जारी , CM धामी की अध्यक्षता में चल रही बैठक, मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल मौजूद, सौरभ बहुगुणा, धन सिंह रावत भी मौजूद, बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर , स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन विभाग सहित कई प्रस्ताव, बैठक में कई नियमावली में हो सकता है संशोधन
➡हरिद्वार - पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, धमाके के बाद मची आफर तफरी , दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए, आग लगने से लाखों का नुकसान, पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर, आग बुझाने को करनी पड़ रही मशक्कत, बहादराबाद थाना क्षेत्र के माजरा की घटना
➡दिल्ली- FASTag को लेकर नितिन गडकरी का एलान, 3 हजार का वार्षिक FASTag शुरू होगा, टोल नियमों में नितिन गडकरी ने बदलाव किया, निजी वाहनों के लिए 15 अगस्त से नया नियम, एक साल के लिए 200 ट्रिप का वार्षिक प्लान, NHAI के टोल प्लाजा पर लागू होगा नया नियम.
➡️महत्वपूर्ण घोषणा। एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।वार्षिक पास के सक्रियण/नवीनीकरण के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी।
यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी।
प्रतीक्षा समय घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाज़ाओं पर विवाद को समाप्त कर, वार्षिक पास नीति लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज़, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है।
➡️ अयोध्या। पूरे अयोध्या जनपद में दोपहर से शुरू हुई प्री-मानसून बारिश,भीषण गर्मी से मिली राहत। किसानों के लिए बारिश से बड़ी राहत,कई किसान बारिश ना होने से नहीं कर पाये थे धान की नर्सरी