दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
June 20, 2025 at 03:09 AM
दैनिक राशिफल पंचांग एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔 *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏* *🙏शुभप्रभातम् जी🙏* *इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..* *📝आज दिनांक 👉* *📜 20 जून 2025* *शुक्रवार* *🏚नई दिल्ली अनुसार🏚* *🇮🇳शक सम्वत-* 1947 *🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082 *🇮🇳मास-* आषाढ़ *🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष *🗒तिथि-* नवमी - 09:52 तक *🗒पश्चात्-* दशमी *🌠नक्षत्र-* रेवती - 21:45 तक *🌠पश्चात्-* अश्विनी *💫करण-* गर - 09:52 तक *💫पश्चात्-* वणिज *✨योग-* शोभन - 23:46 तक *✨पश्चात्-* अतिगण्ड *🌅सूर्योदय-* 05:23 *🌄सूर्यास्त-* 19:21 *🌙चन्द्रोदय-* 25:29 *🌛चन्द्रराशि-* मीन - 21:45 तक *🌛पश्चात्-* मेष *🌞सूर्यायण -* उत्तरायण *🌞गोल-* उत्तरगोल *💡अभिजित-* 11:54 से 12:50 *🤖राहुकाल-* 10:37 से 12:22 *🎑ऋतु-* ग्रीष्म *⏳दिशाशूल-* पश्चिम *✍विशेष👉* *_🔅आज शुक्रवार को 👉 आषाढ़ बदी नवमी 09:52 तक पश्चात् दशमी शुरु , मुकेश शास्त्री द्वारा संकलित पंचांग , पंचक 21:45 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग दिनरात , अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 21:45 तक , कुमारयोग 21:45 से सूर्योदय तक , विघ्नकारक भद्रा 20:35 से , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , राजमाता जीजाऊसाहेब भोसले पुण्य तिथि (तिथि अनुसार) , श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जन्म दिवस , विश्व शरणार्थी दिवस व इंटरनेशनल हॉर्सशू क्रैब डे (International Horseshoe Crab Day)।_* *_🔅कल शनिवार को 👉 आषाढ़ बदी दशमी 07:21 तक पश्चात् एकादशी 28:30 तक , एकादशी तिथि का क्षय , योगिनी एकादशी व्रत (स्मार्त यानी गृहस्थी आदि के लिए) , विघ्नकारक भद्रा 07:20 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 19:51 तक , अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।_* *🎯आज की वाणी👉* 🌹 *पीडापि मङ्गलायैव* *स्मारयन्ती प्रभोः पदम्।* *मग्नःसम्पत्तिभोगेषु* *प्रभुं कः प्रतिपद्यते ।।* ★डॉक्टर कृपाराम त्रिपाठी अभिराम *अर्थात् 👉* _तकलीफ़ भी मंगलकारिणी होती है क्योंकि वह प्रभु के चरणों का स्मरण कराती है। सम्पत्ति के भोग में डूबा भला कौन प्रभु की शरण में जाता है?_ 🌹 *20 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉* 712 – मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध में रावर पर हमला कर हिंदू राजा दाहिर की हत्या की। 1756 – नवाब सिराजुद्दौला के सैनिकों ने ब्रिटिश सैनिकों को फोर्ट विलियम के तहखाने में कैद किया और ब्रिटिशों से कलकत्ता को मांगा।। 1768 - रूस-तुर्की युद्ध (1768-74), रूस ने बार के किले पर कब्जा कर लिया। 1779 - स्टोनो फेरी की लड़ाई (अमेरिकी क्रांतिकारी युद्ध) चार्ल्सटन, दक्षिण कैरोलिना के पास लड़ी। 1782 - गंजा ईगल को संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतीक के रूप में चुना गया। 1791 - राजा लुई XVI को फ्रांसीसी क्रांति से बचने की कोशिश में पकड़ा गया। 1819 - 320 टन की सवाना, किसी भी महासागर (अटलांटिक) को पार करने वाली पहली स्टीमशिप बन गई। 1840 – सैमुअल मोर्स ने टेलीग्राफ का पेटेंट कराया। 1858 - ग्वालियर में 1857 के भारतीय विद्रोह के अंतिम विद्रोहियों ने आत्मसमर्पण किया। 1862 – रोमानिया के प्रधानमंत्री बार्बू कटारगिउ की हत्या की गई। 1863 – पश्चिमी वर्जीनिया अमेरिका का 35वां राज्य बना। 1866 - इटली की किंगडम ने ऑस्ट्रिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। 1873 – भारत में वाईएमसीए की स्थापना हुई। 1874 - लुसियन क्लेमन्स को प्रथम यूएस लाइफशविंग मेडल से सम्मानित किया गया। 1877 – अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने कनाडा के ओंटारियो में दुनिया का पहला वाणिज्यिक टेलीफोन सेवा शुरू की। 1887 – भारत का सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन मुंबई स्थित विक्टोरिया टर्मिनस (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) लोगों के लिए खुला। 1916 – पुणे में एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय की स्थापना हुई। 1931 - कार्ल ब्यूरेश आस्ट्रिया के कुलपति बनाये गए। 1943 - न्यू जॉर्जिया अभियान शुरू हुआ 1960 – माली फेडरेशन (बाद में माली और सेनेगल में विभाजन) को फ्रांस से स्वतंत्रता मिली। 1990 – ईरान में भूकंप से 40 हजार से अधिक मरे। 1991 – एकीकृत जर्मनी की राजधानी फिर से बर्लिन को बनाने के प्रस्ताव को संसद ने मंजूरी दी। 1994 – ईरान की मस्जिद में बम विस्फोट में 70 की मौत। 1998 - विश्वनाथन आनंद ने ब्लादीमीर कैमनिक को हराकर पाचवीं फ़्रैकफ़र्ट क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट का ख़िताब जीता। 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰 *आज का राशिफल* *20 जून 2025 , शुक्रवार* मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । इस समय उचित ग्रह स्थिति तथा आपका सकारात्मक रवैया आपके लिए महत्वपूर्ण उपलब्धियां उत्पन्न कर रहे हैं। इस समय का भरपूर सदुपयोग करें। रिश्तेदारों तथा संबंधियों के साथ संबंध और अधिक मजबूत होंगे। भविष्य संबंधी महत्वपूर्ण योजनाएं भी बनेगी। मेहनत से आत्मसंतुष्टि प्रदान होगी। सामाजिक दायरा बढेगा। सम्मान मिलेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो) आपकी कार्यशैली तथा योजना आपके व्यवसाय को और अधिक गति प्रदान करेगी। अगर किसी के साथ व्यवसाय में साझेदारी करने की बात चल रही है तो उस पर तुरंत अमल करें। यह साझेदारी फायदेमंद रहेगी। सामाजिक दायरा और बढेगा तथा मान सम्मान में वृद्धि होगी। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने ऑफिस के कार्यों को सावधानी से करें। मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) राजनीतिक तथा सामाजिक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। राजनैतिक संपर्क आपके लिए कुछ शुभ अवसर भी प्रदान करेंगे। नए वाहन के खरीदने से संबंधित योजना बनेगी। कोई उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से आर्थिक समस्या हल हो जाएगी। धार्मिक विचारों से मन शुद्ध होगा व मानसिक संतुष्टि मिलेगी। कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) व्यवसायिक कार्यों में आपकी सूझबूझ तथा गतिविधियां बहुत ही फायदेमंद साबित होंगी। कर्मचारियों के साथ चल रहा कोई पुराना विवाद समाप्त होने से राहत मिलेगी तथा काम पुनः अपनी गति से शुरू हो जाएगा। ऑफिस में अपने टारगेट को पूरा करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। लाभ निश्चित है। सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज आप रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर दिनचर्या में कुछ नयापन लाने की कोशिश करेंगे। इससे आपकी मानसिक व शारीरिक थकान दूर होगी तथा एक नई ऊर्जा का प्रवाह अपने अंदर महसूस करेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा व बहुत खुशी का अनुभव करेंगे।फाइनेंस से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आज का दिन अति उत्तम है। कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज आपका दिन बेहतर रहेगा। सामाजिक दायरा लाभकारी सिद्ध होगा। धार्मिक कर्म का सकारात्मक फल मिलेगा। किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्य को करने से बचें। मित्र मण्डली आपके साथ है। किसी अजनबी के साथ कोई भी डील फाइनल करते समय पेपरवर्क में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है। तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज कुछ महत्वपूर्ण तथा उच्च पद पर आसीन व्यक्तियों के साथ समय व्यतीत होगा। इससे आपके भी मान सम्मान में वृद्धि होगी तथा नई उपलब्धियों को प्राप्त करने का रास्ता भी बनेगा। इस समय विरोधी भी आपके व्यक्तित्व के समक्ष हथियार डाल देंगे। मानसिक शांति में धार्मिक विचार सहायक होंगे। वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) अपने कारोबार में बदलाव संबंधी जो नीतियां आपने बनाई हैं उन पर जल्दी ही अमल करें। यह बदलाव आपके लिए शुभ अवसर प्रदान करेगा। ऑफिस में आपके ऊपर कोई महत्वपूर्ण कार्यभार आ सकता है। पारिवारिक सहयोग से लक्ष्य प्राप्ति हो जाएगी। धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज आपका दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम वाला रहेगा। घर के बदलाव अथवा नवीनीकरण संबंधी योजनाएं बनेंगी। इन योजनाओं को कार्य रूप देते समय वास्तु संबंधी नियमों का भी पालन करें तो और अधिक उचित रहेगा। बुजुर्गो का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा। आर्थिक स्थिति बेहतर रखने के लिए बजट बनाकर चलना अति आवश्यक है। मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज व्यवसाय में बहुत अधिक व्यस्तता बनी रहेगी। इस समय कार्य प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव लाने से परिस्थितियां अनुकूल होंगी। कर्मचारियों के साथ भी आपके अच्छे संबंध व्यवसाय में तरक्की के शुभ अवसर प्रदान करेंगे। परंतु नौकरी पेशा लोगों को अधिकारियों का नकारात्मक रवैया परेशान कर सकता है। सकारात्मक सोच और आपकी मेहनत रंग अवश्य लाएगी। कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) कोर्ट केस अथवा प्रॉपर्टी से संबंधित किसी रुके हुए काम का फैसला आपके हक में हो सकता है। जिससे आपको चल रहे बहुत अधिक मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। रिश्तेदार के किसी विवाद पूर्ण मामले में आपकी उपस्थिति निर्णायक रहेगी। आपकी बुद्धिमानी व सूझबूझ की तारीफ भी होगी। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। खुद के लिए समय अवश्य निकालें। . *जय श्री राम* *शुक्रवार, 20 जून 2025 के मुख्य समाचार* 🔸मोदी का 3 देशों का दौरा खत्म, भारत लौटे:5 दिन में 27 हजार किमी का सफर किया; साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया गए 🔸4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव:केरल की नीलांबुर सीट पर सबसे ज्यादा 70% वोटिंग, गुजरात की दोनों सीटों पर 54% मतदान हुआ 🔸ईरान-इजरायल में भीषण जंग तेज, तेल अवीव में अस्पताल पर हमला, 200 घायल; नेतन्याहू ने खामेनेई के खात्मे का लिया संकल्प 🔸इजराइल ने ईरान के परमाणु रिएक्टर को बनाया निशाना ! 639 मौतें व 1300 से अधिक लोग घायल 🔸ईरान से मदद का कोई संदेश नहीं मिला, मुनीर-ट्रंप मीटिंग के बाद पाक के बदले सुर 🔸Rahul Gandhi Birthday: 55 साल के हुए राहुल गांधी, पीएम मोदी ने भी दी जन्मदिन की बधाई 🔸‘तेहरान में तानाशाहों से पूरी कीमत वसूलेंगे’... अस्पताल और रिहायशी इलाकों में ईरान ने दागी बैलिस्टिक मिसाइलें, तो भड़के बेंजामिन नेतन्याहू 🔸ट्रंप ने टिकटॉक पर प्रतिबंध को एक बार फिर टाला, आखिर चीन से इतना डरा हुआ क्यों है अमेरिका? 🔸उम्मीद है कि प्रधानमंत्री संसद के मानसून सत्र में चीन पर बहस के लिए सहमत होंगे: कांग्रेस 🔸गुजरात : गुजरात पुलिस ने 200 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा, निर्वासन प्रक्रिया जारी 🔸जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कोई रियायत नहीं बल्कि संवैधानिक अधिकार है: फारूक अब्दुल्ला 🔸राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 20 जून को देहरादून में करेंगी 'राष्ट्रपति निकेतन' का निरीक्षण, आम जनता के लिए खोलने की तैयारी 🔸एअर इंडिया को बिना जांचे एयरबस उड़ाने पर चेतावनी:DGCA ने कहा- प्लेन में अन वेरिफाइड इमरजेंसी इक्विपमेंट मिले, रजिस्ट्रेशन भी पुराना 🔸हवाई अड्डों के पास से हटाए जाएंगे अवरोध, सीमा से अधिक ऊंचाई वाले पेड़ और भवन हटाए जाएंगे 🔸Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में अब सारा ध्यान ब्लैक बॉक्स की डीकोडिंग पर, जांच एजेंसियां सतर्क 🔸Piyush Goyal in UK: '2047 तक भारत को 32 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना लक्ष्य', लंदन में बोले पीयूष गोयल 🔸Yoga Day 2025: देश ही नहीं विदेशों में भी योग दिवस को लेकर लोगों में उल्लास; अमेरिका में हो रहीं खास तैयारियां 🔸Bihar: 21 से 25 जुलाई तक चलेगा बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र, सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान 🔹IND vs ENG: 'SENA देशों में टेस्ट सीरीज जीतना IPL से ज्यादा बड़ी उपलब्धि', इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने भरी हुंकार *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *शुक्रवार - 20- मई- 2025* 👇🏻 *==============================* *1* दो दिन में तीन राज्यों के दौरे पर पीएम, परियोजनाओं की सौगात के साथ योग दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल,इस दौरान वे बिहार और ओडिशा में कई विकास परियोजनाओं के शुभारंभ करेंगे। वहीं योग दिवस के मौके पर आंध्र प्रदेश में योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। *2* केंद्र ने एयरपोर्ट डायरेक्टर्स को 5 निर्देश दिए, यात्रियों की सुरक्षा, एयर स्ट्रीप-रनवे का ध्यान रखना शामिल; सरकार की एयरलाइंस के साथ रेगुलर मीटिंग होगी *3* भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए बहुप्रतीक्षित एक्सिओम-4 वाणिज्यिक मिशन की लॉन्चिंग फिर टाल दी गई है। 22 जून को लॉन्चिंग से दो दिन पहले इसका एलान किया गया। *4* कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया कि ब्लैक बॉक्स को विदेश भेजा जा रहा है। इस पर नागर विमानन मंत्रालय ने सफाई दी है। मंत्रालय के अनुसार,  AAIB तय करेगा कि ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग भारत में होगी या विदेश में। यह फैसला तकनीकी, सुरक्षा और गोपनीयता से जुड़े सभी पहलुओं की जांच के बाद लिया जाएगा। मंत्रालय ने सभी लोगों और मीडिया से अपील की है कि बिना पुष्टि के अफवाह न फैलाएं *5* एअर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 के हादसे के बाद जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इस हादसे में 12 जून 2025 को करीब 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इसे लेकर एअर इंडिया के सीईओ ने बताया है कि उड़ान से पहले विमान और उसके इंजन में कोई गड़बड़ी नहीं थी। *6* शाह बोले-देश में अंग्रेजी बोलने वालों को जल्द शर्म आएगी, ऐसे समाज का निर्माण दूर नहीं; हमारे देश की भाषाओं के बगैर हम भारतीय नहीं *7* थरूर बोले- कांग्रेस लीडरशिप के कुछ लोगों से मतभेद, सब जानते हैं किसके बारे में कह रहा हूं; केरल उपचुनाव के बाद चर्चा करेंगे *8* अहमदाबाद विमान हादसा: 211 मृतकों की पहचान हुई, 189 शव परिजन को सौंपे गए; घटनास्थल पर अभी पड़ा प्लेन का मलबा *9* कैश केस-स्टोर रूम पर जज परिवार का ही कंट्रोल था, जांच पैनल का प्रस्ताव जस्टिस वर्मा को हटाएं; 64 पेज की रिपोर्ट सामने आई *10* राहुल गांधी का नया पता- लुटियंस जोन का सुनहरी बाग, 55वें जन्मदिन पर शिफ्टिंग शुरू की; अभी मां सोनिया के घर में रहते हैं *11* मुस्लिमों पर फिर मेहरबान कर्नाटक सरकार, एक और योजना में बढ़ाया कोटा तो भड़क उठी भाजपा *12* देशभर में बारिश का दौर: झारखंड-महाराष्ट्र में हाल-बेहाल; अगले दो दिनों में उत्तर भारत में मानसून देगा दस्तक,अहमदाबाद, वापी में भारी बारिश, घरों-दुकानों में पानी घुसा, 5 जिलों में रेड अलर्ट; जयपुर में सड़कें लबालब, बूंदी के अस्पताल में पानी भरा *13* भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है,टीम इंडिया ने बीते 18 साल से कोई टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में नहीं जीती, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब 25 साल के युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी, भारतीय समयानुसार 3 बजे से खेला जाएगा *14* रूस में मंदी, आम लोगों के लिए हालात मुश्किल, आलू-प्याज ढाई गुना तक महंगे हुए; इकोनॉमी मिनिस्टर बोले- देश मंदी के करीब *15* ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले में सभी मददगारों का स्वागत, नेतन्याहू का अमेरिका को खुला न्योता *16* इजरायल-ईरान संघर्ष में अमेरिका की एंट्री होगी या नहीं? ट्रंप दो हफ्तों में लेंगे फैसला; व्हाइट हाउस का बड़ा बयान आया सामने *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!* जय हो🙏

Comments