Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
June 21, 2025 at 07:37 AM
उत्तराखंड – कोटद्वार में 5 जून को दिल्ली के रविन्द्र कुमार की लाश पड़ी मिली थी। अब खुलासा हुआ है कि पत्नी रीना सिंधू ने बॉयफ्रेंड पारितोष कुमार संग मिलकर ये मर्डर किया था। रविन्द्र कुमार का मुरादाबाद, यूपी में 3 करोड़ रुपए का मकान है। इस मकान में रीना फिजियोथैरेपी सेंटर चलाती है। पारितोष वहां आता था। दोनों के प्रेम संबंध हो गए। अब रविन्द्र ये मकान बेचना चाहता था। रविन्द्र को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने उसको खूब शराब पिलाई, फिर फावड़े से काटकर हत्या कर दी। लाश को SUV गाड़ी में डालकर कोटद्वार ले जाकर फेंक दिया। दोनों अरेस्ट हैं।
Image from Disha Bhoomi: उत्तराखंड –  कोटद्वार में 5 जून को दिल्ली के रविन्द्र कुमार की लाश पड़...

Comments