World News India
World News India
June 17, 2025 at 09:43 AM
*गाज़ा तावून अपडेट | 17 जून अब तक* अल्हम्दुलिल्लाह! अब तक कुल ₹2366 का और तावून हुआ है। 📌 पिछला टोटल: ₹97178 ➕ नया तावून: ₹2366 = अब तक कुल तावून ₹99544 हो चुका है। हमारा मक़सद है ₹5,00,000 — ताकि ग़ाज़ा के ज़ख्मी, भूखे और बेघर लोगों तक मदद पहुँचे। जैसे ही ये रकम पूरी होगी, मदद भेजी जाएगी और हर रसीद व सबूत इस चैनल पर शेयर किए जाएंगे, इंशा’अल्लाह। 📢 जो भाई अब तक शामिल नहीं हो सके, उनसे गुज़ारिश है कि सिर्फ ₹100 का भी तावून ज़रूर करें। आपकी थोड़ी सी मदद वहाँ किसी की ज़िंदगी का सहारा बन सकती है। जो ग़ाज़ा के लिए मदद करना चाहते हैं, वो ऊपर दिए गए QR कोड के ज़रिए तावून करें। यह नेकी का मौका है — इसे खाली न जाने दें। *📱 एक ज़रूरी बात:* मेरा नंबर फिलहाल कुछ तकनीकी दिक़्कत की वजह से काम नहीं कर रहा। शिकायत कर दी गई है, इंशाअल्लाह 1-2 दिन में फिर से चालू हो जाएगा। कुछ भाई शायद कॉल करने की कोशिश कर रहे हों — तो फिलहाल न लगे, तो माफ़ कीजिएगा।
Image from World News India: *गाज़ा तावून अपडेट | 17 जून अब तक*  अल्हम्दुलिल्लाह! अब तक कुल ₹2366 का...
🐖 ❤️ 🇮🇱 🇵🇸 🐷 👌 👍 👏 😂 🫣 11

Comments