
World News India
54.7K subscribers
About World News India
सबसे तेज़ हिंदी न्यूज चैनल - World News अब आ गया है WhatsApp Channel पर। देश-दुनिया, एंटरटेनमेंट, क्रिकेट, बिजनेस आदि से जुड़ीं सबसे तेज़ खबरें पाने के लिए जुड़िए हमारे WhatsApp Channel से। खबर मतलब सिर्फ World News'! World News यूट्यूब चैनल:👇 https://youtube.com/@worldnewschennal?si=Mur1nx_zYa6cF1cd इंस्टाग्राम:👇 https://www.instagram.com/worldnewsindian?igsh=cHJjZnE0d2JvZzA4
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*गाज़ा तावून अपडेट | 17 जून अब तक* अल्हम्दुलिल्लाह! अब तक कुल ₹2366 का और तावून हुआ है। 📌 पिछला टोटल: ₹97178 ➕ नया तावून: ₹2366 = अब तक कुल तावून ₹99544 हो चुका है। हमारा मक़सद है ₹5,00,000 — ताकि ग़ाज़ा के ज़ख्मी, भूखे और बेघर लोगों तक मदद पहुँचे। जैसे ही ये रकम पूरी होगी, मदद भेजी जाएगी और हर रसीद व सबूत इस चैनल पर शेयर किए जाएंगे, इंशा’अल्लाह। 📢 जो भाई अब तक शामिल नहीं हो सके, उनसे गुज़ारिश है कि सिर्फ ₹100 का भी तावून ज़रूर करें। आपकी थोड़ी सी मदद वहाँ किसी की ज़िंदगी का सहारा बन सकती है। जो ग़ाज़ा के लिए मदद करना चाहते हैं, वो ऊपर दिए गए QR कोड के ज़रिए तावून करें। यह नेकी का मौका है — इसे खाली न जाने दें। *📱 एक ज़रूरी बात:* मेरा नंबर फिलहाल कुछ तकनीकी दिक़्कत की वजह से काम नहीं कर रहा। शिकायत कर दी गई है, इंशाअल्लाह 1-2 दिन में फिर से चालू हो जाएगा। कुछ भाई शायद कॉल करने की कोशिश कर रहे हों — तो फिलहाल न लगे, तो माफ़ कीजिएगा।


*🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:* *ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलें इसराइल के हैफ़ा शहर की तरफ आ रही हैं।* इस रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने एक बार फिर अपने बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम से हमला किया है और इस बार निशाना उत्तरी इज़राइल का अहम शहर हैफ़ा बना है। वहां अब सायरन बज रहे हैं और लोगों को बंकरों में जाने की सलाह दी गई है।


जब इजरायल ग़ज़ा में बच्चों, औरतों, बुजुर्गों को मार रहा था, तो सब चुप थे... अब ईरान ने इसराइल पर हमला किया तो मीडिया वालों को रोना आ रहा है

*इसराइल और ईरान वार अपडेट* *सबसे पहले जाने बिलकुल सच्ची Bharat News World* पर 👇🏻👇🏻👇🏻अभी फॉलो करे https://whatsapp.com/channel/0029Vb8udFg9sBI2nRh9Ua2t

*इसराइल और ईरान वार अपडेट* *सबसे पहले जाने बिलकुल सच्ची Bharat News World* पर 👇🏻👇🏻👇🏻अभी फॉलो करे https://whatsapp.com/channel/0029Vb8udFg9sBI2nRh9Ua2t

हवाई हमलों से बचने के लिए अब यूक्रेन के पास कोई साधन नहीं बचा हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन को अपने हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया है। दूसरी तरफ़ हमारे देश के कुछ नेता ट्रंप की बात पर भरोसा कर नाचने में लगे हैं।

*गाज़ा तावून अपडेट | 19 जून अब तक* अल्हम्दुलिल्लाह! अब तक तक ₹3167 का और तावून हुआ है। 📌 पिछला टोटल: ₹99544 ➕ नया तावून: ₹3167 = अब तक कुल तावून ₹102711 हो चुका है। हमारा मक़सद है ₹5,00,000 — ताकि ग़ाज़ा के ज़ख्मी, भूखे और बेघर लोगों के लिए भरपूर मदद भेजी जा सके। रक़म पूरी होते ही, मदद रवाना की जाएगी और हर रसीद, सबूत और डिटेल्स इस चैनल पर शेयर की जाएगी, इंशा’अल्लाह। 📢 गुज़ारिश है कि जो भाई अब तक तावून नहीं कर सके हैं, वो आज ही हिस्सा लें। अगर हर भाई सिर्फ ₹100 भी तावून कर दे, तो यह टारगेट बहुत जल्दी पूरा हो सकता है। तावून मे थोड़ी देरी हो रही है इसमें भी अल्लाह की बेहतरी है इंशाअल्लाह जब हम गाज़ा के लिए मदद भेजेंगे वहा की वीडियो भी डालेंगे चैनल मे ताकी आप को पता चले हमारा पैसा अल्हम्दुलिल्लाह सही जगह पोहचा है जो भी ग़ाज़ा के लिए मदद करना चाहता है, वो ऊपर दिए गए QR कोड के ज़रिए तावून करे। थोड़ा हो या ज़्यादा — आपकी नियत और हिस्सा वहां किसी की राहत बन सकता है *📱 एक ज़रूरी बात:* मेरा नंबर फिलहाल कुछ तकनीकी दिक़्कत की वजह से काम नहीं कर रहा। शिकायत कर दी गई है, इंशाअल्लाह 1-2 दिन में फिर से चालू हो जाएगा। कुछ भाई शायद कॉल करने की कोशिश कर रहे हों — तो फिलहाल न लगे, तो माफ़ कीजिएगा।


उत्तराखंड : मुस्लिम युवक वसीम का आरोप है की उसकी धार्मिक पहचान देखकर उसे रास्ते में रोका गया, उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, उसके गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई और आग के हवाले करने की कोशिश की गई, वसीम कालीन का काम करते हैं।

*गाज़ा तावून अपडेट | 16 जून (सुबह)* अल्हम्दुलिल्लाह! अब तक ₹3010 का और तावून हुआ है। 📌 पिछला टोटल: ₹94168 ➕ नया तावून: ₹3010 = अब तक कुल तावून ₹97178 हो चुका है। हमारा मक़सद है ₹5,00,000 — ताकि ये पूरी रकम ग़ाज़ा के ज़ख्मी, भूखे और बेघर लोगों तक पहुँचाई जा सके। मक़सद पूरा होते ही मदद भेजी जाएगी और हर रसीद, सबूत और डिटेल इस चैनल पर शेयर की जाएगी, इंशा’अल्लाह। 📢 जो भाई अब तक तावून नहीं कर पाए हैं, उनसे दिल से गुज़ारिश है — सिर्फ ₹100 का भी तावून बहुत काम आ सकता है। जो भी ग़ाज़ा के लिए मदद करना चाहते है, वो ऊपर दिए गए QR कोड पर तावून करे। आपकी नियत और हिस्सा, वहाँ किसी की भूख, ज़ख्म और बेबसी का मरहम बन सकता है। *📱 एक ज़रूरी बात:* मेरा नंबर फिलहाल कुछ तकनीकी दिक़्कत की वजह से काम नहीं कर रहा। शिकायत कर दी गई है, इंशाअल्लाह 2-3 दिन में फिर से चालू हो जाएगा। कुछ भाई शायद कॉल करने की कोशिश कर रहे हों — तो फिलहाल न लगे, तो माफ़ कीजिएगा।


*गाज़ा तावून अपडेट | 15 जून अब तक* अल्हम्दुलिल्लाह! अब तक ₹1511 का और तावून मिला है। 📌 पिछला टोटल: ₹92657 ➕ नया तावून: ₹1511 = अब तक कुल तावून ₹94168 हो चुका है। हमारा मक़सद है ₹5,00,000 — ताकि ये पूरी रकम ग़ाज़ा के ज़ख्मी, बेघर और भूखे लोगों तक पहुँचे। जैसे ही टारगेट पूरा होगा, मदद भेजी जाएगी और हर रसीद, सबूत व डिटेल चैनल पर शेयर की जाएगी, इंशा’अल्लाह। 📢 जो भाई अब तक तावून नहीं कर पाए, उनसे गुज़ारिश है कि सिर्फ ₹100 का भी हिस्सा ज़रूर डालें। आपका छोटा सा तावून वहां किसी की ज़िंदगी का सहारा बन सकता है। जो भी ग़ाज़ा के लिए मदद करना चाहता है, वो ऊपर दिए गए QR कोड पर तावून करे। देर न करें — यह नेकी का बेहतरीन मौका है।
