
World News India
June 19, 2025 at 01:35 AM
*गाज़ा तावून अपडेट | 19 जून अब तक*
अल्हम्दुलिल्लाह! अब तक तक ₹3167 का और तावून हुआ है।
📌 पिछला टोटल: ₹99544
➕ नया तावून: ₹3167
= अब तक कुल तावून ₹102711 हो चुका है।
हमारा मक़सद है ₹5,00,000 — ताकि ग़ाज़ा के ज़ख्मी, भूखे और बेघर लोगों के लिए भरपूर मदद भेजी जा सके।
रक़म पूरी होते ही, मदद रवाना की जाएगी और हर रसीद, सबूत और डिटेल्स इस चैनल पर शेयर की जाएगी, इंशा’अल्लाह।
📢 गुज़ारिश है कि जो भाई अब तक तावून नहीं कर सके हैं, वो आज ही हिस्सा लें।
अगर हर भाई सिर्फ ₹100 भी तावून कर दे, तो यह टारगेट बहुत जल्दी पूरा हो सकता है।
तावून मे थोड़ी देरी हो रही है इसमें भी अल्लाह की बेहतरी है इंशाअल्लाह जब हम गाज़ा के लिए मदद भेजेंगे वहा की वीडियो भी डालेंगे चैनल मे ताकी आप को पता चले हमारा पैसा अल्हम्दुलिल्लाह सही जगह पोहचा है
जो भी ग़ाज़ा के लिए मदद करना चाहता है, वो ऊपर दिए गए QR कोड के ज़रिए तावून करे।
थोड़ा हो या ज़्यादा — आपकी नियत और हिस्सा वहां किसी की राहत बन सकता है
*📱 एक ज़रूरी बात:*
मेरा नंबर फिलहाल कुछ तकनीकी दिक़्कत की वजह से काम नहीं कर रहा।
शिकायत कर दी गई है, इंशाअल्लाह 1-2 दिन में फिर से चालू हो जाएगा।
कुछ भाई शायद कॉल करने की कोशिश कर रहे हों — तो फिलहाल न लगे, तो माफ़ कीजिएगा।

❤️
👍
💩
🙏
4