World News India
World News India
June 19, 2025 at 07:37 PM
18 जून को एक ग़रीब बच्ची का निकाह था। हमारे पास जुमे वाले तावून से 11,240 रु जमा हुए थे, उसमें हमने अपनी तरफ से 6,760 रु मिलाकर कुल 18,000 रु की रकम बच्ची की माँ को दे दी। चेहरा दिखाने की इजाज़त नहीं थी इसलिए ब्लर किया गया है और वीडियो को भी मना कर रही थी — प्रूफ आपके साथ शेयर कर रहे हैं। अब ग़ाज़ा की मदद के लिए हमने 5 लाख का मक़सद रखा था, लेकिन अब तक बोहत मेहनत करने के बाद सिर्फ 1 लाख ही जमा हो पाया है। हमारी कोशिश है कि कम से कम 2 लाख हो जाएं ताकि हम मदद भेज सकें। जैसे ही मदद पहुँचेगी, हम वीडियो और प्रूफ भी आपके साथ शेयर करेंगे — ताकि आपको यक़ीन हो जाए कि आपका तावून सही जगह पहुंचा है। आज जुमा है, आप सभी भाइयों से दिल से गुज़ारिश है — हर भाई सिर्फ 100 रु तावून ज़रूर करे, ताकि जल्द से जल्द रकम पूरी हो और ग़ाज़ा तक मदद पहुँचा सकें। नीचे दिए गए Qr पर तावून करे👇🏻👇🏻
Image from World News India: 18 जून को एक ग़रीब बच्ची का निकाह था। हमारे पास जुमे वाले तावून से 11,...
👍 ❤️ 💖 💜 💦 🙏 🤲 17

Comments