
Tax Update With CA. Mohit Kumar
June 2, 2025 at 08:08 AM
आईटीआर फाइलिंग में फर्जी निवेश दावे अब नहीं चलेंगे, आयकर विभाग कर रहा है रियल-टाइम में वेरिफिकेशन
मुख्य बातें:
1. *रियल-टाइम वेरिफिकेशन शुरू:*
आयकर विभाग अब आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) में किए गए दावों को रियल-टाइम में जांच रहा है। अब यह प्रक्रिया मैन्युअल न होकर पूरी तरह सिस्टम-आधारित और डिजिटल है।
2. *फर्जी दावे पकड़ में आएंगे:*
यदि आप होम लोन, HRA (हाउस रेंट अलाउंस), बीमा या अन्य निवेश से जुड़े झूठे दावे कर रहे हैं, तो यह तुरंत पकड़ा जा सकता है क्योंकि डेटा को विभिन्न सरकारी डेटाबेस से मिलाया जा रहा है।
3. *नया टैक्स सिस्टम और पारदर्शिता:*
यह नया टैक्स सिस्टम पारदर्शिता बढ़ाने और प्रक्रियाओं को स्वचालित करने पर केंद्रित है।"
4. *गलत जानकारी देने पर फंस सकते हैं:*
यदि आप अपने ITR में गलत जानकारी भरते हैं या झूठे निवेश दिखाते हैं, तो आपको विभाग की तरफ से नोटिस या जांच का सामना करना पड़ सकता है।
5. *सिस्टम का उद्देश्य:*
इसका उद्देश्य टैक्स चोरी को रोकना और टैक्स प्रक्रिया को ज्यादा आसान और भरोसेमंद बनाना है।
