Om Birla

Om Birla

15.9K subscribers

Verified Channel
Om Birla
Om Birla
June 18, 2025 at 07:19 PM
बून्दी के केशवरायपाटन क्षेत्र में 123 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हुई गेण्डोली और फौलाई लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण, 'हर खेत तक पानी' पहुंचाने के संकल्प की दिशा में एक सशक्त कदम है। इस परियोजना से 17 गांवों की 4,000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को स्थायी सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। वर्षों से लंबित इन परियोजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारकर यह सुनिश्चित किया गया है कि हर खेत तक पानी पहुंचे और किसानों की मेहनत समृद्धि का आधार बने। भविष्य में नौनेरा बांध का जल भी इस क्षेत्र में पहुंचेगा, जिससे पीने और सिंचाई के लिए जल संकट समाप्त होगा। साथ ही, क्षेत्र में सड़कों और पुलों के निर्माण से अब प्रत्येक गांव मुख्यधारा से जुड़ सकेगा। 58 करोड़ की लागत से गेण्डोली से मानपुर तक सड़क निर्माण तथा 27 करोड़ की लागत से मेज नदी पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। यह क्षेत्र आने वाले वर्षों में न केवल आत्मनिर्भर खेती का सशक्त उदाहरण बनेगा, बल्कि एग्रो-इंडस्ट्री का एक प्रमुख केंद्र भी विकसित होगा। हमारा निरंतर प्रयास है कि हर गांव तक विकास पहुंचे, हर किसान सशक्त बने और हर नागरिक की आवश्यकताओं को सम्मानपूर्वक पूरा किया जा सके। #bundi
🙏 ❤️ 👍 👏 26

Comments