Om Birla

Om Birla

15.9K subscribers

Verified Channel
Om Birla
Om Birla
June 21, 2025 at 12:38 AM
“न तस्य रोगो न जरा न मृत्युः प्राप्तस्य योगाग्रिमयं शरीरम्” अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम ही नहीं, अपितु यह आत्मा की शुद्धि, चित्त की स्थिरता और जीवन के हर पहलू में संतुलन स्थापित करने की चिर पुरातन भारतीय परंपरा है। यह हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर है, जो आज सम्पूर्ण विश्व को स्वास्थ्य, शांति और समरसता की ओर ले जा रही है। योग आज एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है, जिसे विश्वभर में करोड़ों लोग अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना चुके हैं। इस वर्ष की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" है। जो हमारे लोकवाक्य "सर्वे संतु निरामयाः" की भावना से प्रेरित होकर मानव और पृथ्वी के सामूहिक कल्याण की समग्र दृष्टि को अभिव्यक्त करता है। #internationaldayofyoga के इस अवसर पर आइए, हम 'स्वयं और समाज के लिए योग' की भावना को आत्मसात करें, स्वयं योग से जुड़ें और अपने आस-पास के लोगों को भी इस दिव्य पथ पर प्रेरित करें। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्त मानव जाति के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक निरामय के साथ वैश्विक शांति एवं कल्याण की मंगलकामना करता हूँ। #yogaforoneearthonehealth #idy2025 #अंतर्राष्ट्रीय_योग_दिवस
🙏 ❤️ 👍 👏 19

Comments