
Chaudhary Charan Singh University, Meerut
June 13, 2025 at 02:40 PM
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कुछ समय पहले KP हॉस्टल के छात्रों के साथ वार्डन की कथित मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस गंभीर मामले में तुरंत एक जांच समिति का गठन किया गया था , लेकिन हैरानी की बात है कि अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि पूर्व वार्डन अभी तक असिस्टेंट प्रॉक्टर के पद पर भी यथावत जमे हुए हैं!
अब तो स्थिति और भी गंभीर हो गई है। अब खबर है कि वार्डन अपने बचाव में छात्रों पर दबाव बना रहे हैं ताकि वे समर्थन पत्र लिख सकें। ऐसा लगता है कि वार्डन इन समर्थन पत्रों के माध्यम से खुद को निर्दोष साबित कर फिर से वार्डन पद पर काबिज होने की फिराक में हैं।
जब छात्रों की सुरक्षा और न्याय की बात आती है , तो CCSU प्रशासन इतनी सुस्त क्यों है ? क्या एक वायरल वीडियो और जांच समिति के गठन के बाद भी छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा ?
अंकित अधाना
पूर्व महामंत्री छात्र संघ
https://t.me/CCSUniversityMRT/21542
👍
😢
🙏
17