
Chaudhary Charan Singh University, Meerut
42.9K subscribers
About Chaudhary Charan Singh University, Meerut
👨🏻🎓👩🏻🎓 CCSU News Updates Channel 👩🏻💼👨🏻💼 _(Unofficial)_ This Channel is created only for discussions related to exams, question papers and study material content. All the information related to university regarding examination forms, datesheet, results will update time by time. So stay tuned to get regular updates.
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

श्री वीरेंद्र कुमार मौर्य, कुलसचिव माँ शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर को स्थानांतरित करते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में परीक्षा नियंत्रक के पद पर तैनात किया जाता है।


तात्कालिक प्रभाव से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में तैनात श्री विकास, उप कुलसचिव को शासकीय कार्यहित में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से स्थानान्तरित करते हुए जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया में एतद्वारा तैनात किया जाता है।


जल्द खुलेंगे सीसीएसयू में एलएलबी में पंजीकरण चौ. चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में एलएलबी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इसी महीने खुल जाएंगे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) से कॉलेजों को अनुमोदन पत्र मिलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी ही है। 15 कॉलेजों को फिलहाल यह पत्र मिल चुके हैं। सभी कॉलेजों के पत्र आते ही विवि एलएलबी में पंजीकरण ऑनलाइन कर देगा। विवि में एलएलबी कॉलेजों की संख्या 50 से अधिक है। कैंपस एवं कॉलेजों में अभी इंटर के बाद बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी के लिए पंजीकरण हो रहे हैं। https://t.me/CCSUniversityMRT/21546

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कुछ समय पहले KP हॉस्टल के छात्रों के साथ वार्डन की कथित मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस गंभीर मामले में तुरंत एक जांच समिति का गठन किया गया था , लेकिन हैरानी की बात है कि अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि पूर्व वार्डन अभी तक असिस्टेंट प्रॉक्टर के पद पर भी यथावत जमे हुए हैं! अब तो स्थिति और भी गंभीर हो गई है। अब खबर है कि वार्डन अपने बचाव में छात्रों पर दबाव बना रहे हैं ताकि वे समर्थन पत्र लिख सकें। ऐसा लगता है कि वार्डन इन समर्थन पत्रों के माध्यम से खुद को निर्दोष साबित कर फिर से वार्डन पद पर काबिज होने की फिराक में हैं। जब छात्रों की सुरक्षा और न्याय की बात आती है , तो CCSU प्रशासन इतनी सुस्त क्यों है ? क्या एक वायरल वीडियो और जांच समिति के गठन के बाद भी छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा ? अंकित अधाना पूर्व महामंत्री छात्र संघ https://t.me/CCSUniversityMRT/21542

UP Scholarship (For Minority) Session 2025-26 https://whatsapp.com/channel/0029Va9jtav4tRrmKPxos138


*विवि ने जारी किए परिणाम* सीसीएसयू ने बीएससी एजी ऑनर्स प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र www.ccsuniversity.ac.in पर कल से अपने परिणाम देख सकते हैं।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) में छात्र-छात्राओं को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , और इसका एक बड़ा कारण है कुछ कर्मचारियों का वर्षों से एक ही विभाग में जमे रहना। विश्वविद्यालय में कुल 567 स्थायी और अस्थायी कर्मचारी कार्यरत हैं , लेकिन विडंबना देखिए कि पूर्व में केवल 167 कर्मचारियों के ही पटल बदले गए थे। बाकी कर्मचारियों के पटल परिवर्तन की बात तो हुई , पर आज तक आदेश जारी नहीं हुए। यह बेहद चिंताजनक है कि जो कर्मचारी वर्षों से एक ही सीट पर कुंडली मारे बैठे हैं , उनकी दलालों से मिलीभगत के चलते छात्रों के काम अटक रहे हैं। छात्रों को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए भी चक्कर लगाने पड़ते हैं और भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है। मै विश्वविद्यालय प्रशासन से पुरज़ोर मांग करता हूँ कि जल्द से जल्द अन्य सभी कर्मचारियों का भी पटल परिवर्तन किया जाए! अंकित अधाना पूर्व महामंत्री छात्र संघ https://t.me/CCSUniversityMRT/21548

*D.J. College, Baraut* 📢IMPORTANT NOTICE To: Students of B.A. 2nd Semester, B.Com 2nd Semester, and B.Sc. 2nd Semester Subject: Co-curricular Course – First Aid and Health (Paper Code: Z020201) Examination Schedule All students of B.A. 2nd Semester, B.Com 2nd Semester, and B.Sc. 2nd Semester are hereby informed that their Co-curricular subject examination for “First Aid and Health” (Paper Code: Z020201) will be conducted on 17th June 2025 (17.06.2025) in the Morning Shift as per the following schedule: External Examination: 17.06.2025, Morning Shift Internal Examination: Immediately after the External Examination, on the same day, at the same venue, and in the same shift 📌 Important Instructions: If any student fails to appear for the Internal Examination, they will be solely responsible for it. Please note that Internal Examinations are not conducted again under any circumstances, and no back paper is allowed for the internal exam. Therefore, all students are expected to be present on time and must attend both examinations. Dr. Rajkumar Verma Educator – Co-curricular Subject First Aid and Health (Paper Code: Z020201) Head – Department of Library and Information Science D.J. College, Baraut

*Update* विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों (एनएएस कॉलेज, डीएन कॉलेज, किशन इंस्टीट्यूट आदि) द्वारा छूटे हुए प्रैक्टिकल के रिजल्ट जारी करने में लापरवाही के चलते छात्र नेता अंकित अधाना के नेतृत्व में कुलसचिव कार्यालय, सीसीएसयू परिसर में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। समस्त संबंधित छात्र छात्राएं सोमवार को 10:30 बजे विश्वविद्यालय स्थित मंदिर के पास अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो।

लेफ्ट आउट प्रैक्टिकल के अंक RG College, Meerut College, Janta Vedic College के खिड़की संख्या 40 पर आ गए है।