Chaudhary Charan Singh University, Meerut
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 13, 2025 at 06:16 PM
                               
                            
                        
                            जल्द खुलेंगे सीसीएसयू में एलएलबी में पंजीकरण
चौ. चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में एलएलबी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इसी महीने खुल जाएंगे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) से कॉलेजों को अनुमोदन पत्र मिलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी ही है। 15 कॉलेजों को फिलहाल यह पत्र मिल चुके हैं। सभी कॉलेजों के पत्र आते ही विवि एलएलबी में पंजीकरण ऑनलाइन कर देगा। विवि में एलएलबी कॉलेजों की संख्या 50 से अधिक है। कैंपस एवं कॉलेजों में अभी इंटर के बाद बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी के लिए पंजीकरण हो रहे हैं।
https://t.me/CCSUniversityMRT/21546
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            😢
                                        
                                    
                                    
                                        9