
Chaudhary Charan Singh University, Meerut
June 14, 2025 at 06:34 AM
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) में छात्र-छात्राओं को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , और इसका एक बड़ा कारण है कुछ कर्मचारियों का वर्षों से एक ही विभाग में जमे रहना। विश्वविद्यालय में कुल 567 स्थायी और अस्थायी कर्मचारी कार्यरत हैं , लेकिन विडंबना देखिए कि पूर्व में केवल 167 कर्मचारियों के ही पटल बदले गए थे। बाकी कर्मचारियों के पटल परिवर्तन की बात तो हुई , पर आज तक आदेश जारी नहीं हुए।
यह बेहद चिंताजनक है कि जो कर्मचारी वर्षों से एक ही सीट पर कुंडली मारे बैठे हैं , उनकी दलालों से मिलीभगत के चलते छात्रों के काम अटक रहे हैं। छात्रों को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए भी चक्कर लगाने पड़ते हैं और भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है।
मै विश्वविद्यालय प्रशासन से पुरज़ोर मांग करता हूँ कि जल्द से जल्द अन्य सभी कर्मचारियों का भी पटल परिवर्तन किया जाए!
अंकित अधाना
पूर्व महामंत्री छात्र संघ
https://t.me/CCSUniversityMRT/21548
👍
❤️
😮
🙏
😂
😢
48