Chaudhary Charan Singh University, Meerut
Chaudhary Charan Singh University, Meerut
June 21, 2025 at 02:51 AM
*बीएससी माइक्रोबायलोजी का परीक्षा परिणाम घोषित* मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबद्ध कालेजों एवं संस्थानों का बीएससी माइक्रोबायलोजी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष जून-2025 का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। यह 21 जून से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर उपलब्ध रहेगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रथम वर्ष कालेज कोड-654, बीएससी माइक्रोबायलोजी कालेज कोड 615 व 686 के प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक प्राप्त न होने के कारण परिणाम घोषित नहीं किया गया है। https://whatsapp.com/channel/0029Va9jtav4tRrmKPxos138
😮 👍 😢 7

Comments