Real Time Update
Real Time Update
June 20, 2025 at 01:48 AM
*इतिहास की सबसे बड़ी पासवर्ड चोरी: 16 अरब पासवर्ड लीक, Apple 🍎, Google 🌐 और Facebook 📘 जैसे दिग्गज प्लेटफॉर्म प्रभावित 🔓⚠️* *🌐 साइबरसिक्योरिटी जगत में हड़कंप!* एक अभूतपूर्व डेटा ब्रीच में 16 अरब पासवर्ड लीक हो गए हैं — इसे अब तक का सबसे बड़ा पासवर्ड लीक बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें Apple, Google, Facebook और अन्य बड़े प्लेटफॉर्म्स के यूज़र्स प्रभावित हुए हैं। *📌 मुख्य बातें:* लीक हुआ डेटा डार्क वेब पर उपलब्ध बताया जा रहा है। इसमें ईमेल, पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारियाँ शामिल हैं। विशेषज्ञों ने सभी यूज़र्स से तुरंत पासवर्ड बदलने और 2-फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करने की सलाह दी है। 🔐 अगर आपने एक ही पासवर्ड कई जगह इस्तेमाल किया है, तो खतरा और बढ़ सकता है।

Comments