
Real Time Update
June 20, 2025 at 02:06 AM
*ईरान से सुरक्षित वापसी के बाद कुछ लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रदर्शन कर रहे हैं।*
*इनकी मांग है — "हम बसों में नहीं जाएंगे, हमें डोर-टू-डोर एयरलाइन सुविधा चाहिए!"
भारत सरकार की मेहनत और सुरक्षा प्रयासों का शुक्रिया अदा करना तो दूर, अब ये लोग नई मांगों के साथ धरने पर बैठ गए हैं।
ऐसे 'अतिथि' जो कृतज्ञता की जगह शिकायत करें — उन्हें पहली ही उड़ान से वापसी भेज देना चाहिए।