
Real Time Update
June 20, 2025 at 05:12 AM
*मौसम विभाग ने फिर जारी की तात्कालिक चेतावनी*
11.30 बजे तक के लिए जारी की तात्कालिक चेतावनी, जयपुर, दौसा, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में हल्की मध्यम बारिश की चेतावनी, तेज बारिश की भी जताई गई संभावना, वहीं करौली, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, सिरोही जिले के लिए बारिश येलो अलर्ट जारी