
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
June 17, 2025 at 02:03 PM
संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों की एक नई रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते मानवीय सहायता प्रयास नहीं किए गए, तो *सूडान, फलस्तीन, दक्षिण सूडान, हेती और माली* में आगामी महीनों में भयावह भूख संकट, भुखमरी और मौतों का सामना करना पड़ सकता है.
सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, ये पाँच भूख से सर्वाधिक प्रभावित इलाके (hotspots) हैं, जहाँ हिंसक टकराव, विस्थापन को रोकने और पूर्ण स्तर पर राहत अभियान को तुरन्त शुरू किए जाने की आवश्यकता है.
पूरी कहानी यहां पढ़ें👉🏼 https://news.un.org/hi/story/2025/06/1085971

👍
2