
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
June 19, 2025 at 09:30 AM
पिछले एक दशक के दौरान, अफगानिस्तान में राजनैतिक, सामाजिक व आर्थिक जीवन में महिलाओं की भूमिका, निर्णय-निर्धारक संस्थाओं और शैक्षणिक संस्थानों में उनकी घटती हिस्सेदारी पर चिन्ता जताई गई है.
लेकिन, अब स्थिति अभूतपूर्व स्तर पर पहुँच गई है. संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट दर्शाती है कि मानव विकास के वैश्विक मानकों पर अफगान महिलाएँ पिछड़ती जा रही हैं.
और जानें👉🏼 https://news.un.org/hi/story/2025/06/1086016

❤️
👍
2