देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 21, 2025 at 05:23 AM
                               
                            
                        
                            *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
     *शनिवार- 21- जून - 2025*
    *!! अंतरराष्ट्रीय योग दिवस!!*
                       👇🏻
*=============================*
*1* पीएम मोदी थोड़ी देर में विशाखापट्टनम में योग करेंगे, 3 लाख लोग मौजूद रहेंगे; 191 देशों में 1,300 जगहों पर 2,000 से ज्यादा कार्यक्रम
*2* पीएम मोदी ने शुक्रवार को भूवनेश्वर में कहा, मुझे भगवान जगन्नाथ की पवित्र भूमि आना था, इसलिए मैंने अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वॉशिंगटन आने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया
*3* लोकसभा चुनाव 2024- भाजपा ने ₹1494 करोड़ खर्च किए, कांग्रेस ₹620 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर; AAP-BJP ने चुनाव आयोग को देरी से ब्योरा दिया
*4* चुनाव के फोटो-वीडियो अब सिर्फ 45 दिन तक रहेंगे, फिर होंगे डिलीट, चुनाव आयोग का नया नियम; कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र के खिलाफ
*5* राहुल गांधी बोले- अंग्रेजी शर्म नहीं शक्ति है, भाजपा-RSS नहीं चाहती गरीब बच्चे इसे सीखें; कल शाह ने कहा था- अंग्रेजी बोलने वालों को शर्म आएगी
*6* ‘ऑपरेशन सिंदूर सबूत है, नया भारत अब आतंकवाद का शिकार नहीं होगा’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
*7* हमारी आजादी छीनने पर तुली ईडी, वकीलों के संगठन ने CJI बीआर गवई से लगाई गुहार
*8* ईरान से भारतीय नागरिकों को लेकर एक और फ्लाइट दिल्ली पहुंची, 'भारत माता की जय’ के नारे लगे
*9* विदेश में भारतीय कूटनीति का जलवा, ईरान ने सिर्फ भारत के लिए खोला एयरस्पेस; आज लौटेंगे 1000 छात्र
*10* हरियाणा में योग दिवस: बाबा रामदेव और CM नायब सैनी कुरुक्षेत्र में कर रहे योग, राज्यपाल और सांसद भी मौजूद
*11* दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने देर रात तक चले मुकाबले के बाद आखिरकार सत्र के पहले बड़े खिताब को हासिल कर ही लिया। उन्होंने पेरिस डायमंड लीग में जूलियन वेबर और दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब हासिल किया।
*12* भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच स्कोरकार्ड, हाइलाइट्स: गिल और यशस्वी ने खेली शतकीय पारी, पहले दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 359/3
*13* इजराइल बोला-हमलों से ईरानी एटमी प्रोग्राम 2-3 साल पिछड़ा, ट्रम्प का दावा- इजराइल के पास परमाणु ठिकाने तबाह करने की क्षमता नहीं
*14* जंग में हर दिन ₹6000 करोड़ खर्च कर रहा इजराइल, ईरान से जंग की वजह से GDP ग्रोथ रेट का अनुमान गिरकर 3.6% हुआ
*15* 22 राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को छोड़कर पूरे देश में पहुंचा मानसून;
*==============================*