देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 21, 2025 at 01:45 PM
                               
                            
                        
                            *शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................* 
➡लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट से सोने-हीरे के गहने चोरी, दिल्ली जाते समय यात्री के बैग से गहने चोरी, स्कैनर और लोडिंग स्टाफ पर निकालने का शक, एयरपोर्ट से यात्री के सूटकेस से कीमती गहने चोरी, लखनऊ से दिल्ली की फ्लाइट IX-1119 में यात्रा की थी,. पीड़ित ने 22 मई को थाना सरोजनी नगर में शिकायत की, स्कैनर पर तैनात कर्मचारी,लगेज लोडिंग स्टाफ पर शक जताया, सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस मामले की जांच कर रही 
➡लखनऊ - सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मारा छापा, एफआरआरओ टीम के साथ की छापेमारी, फ्लैट पर छापेमारी,2 विदेशी महिला हिरासत में, दोनों महिलाएं उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं, पुलिस को पासपोर्ट,वीजा नहीं दिखा पाई महिलाएं, एक डॉक्टर समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस की पूछताछ में महिलाओं ने किया खुलासा, डॉक्टर  विवेक गुप्ता ने की थी प्लास्टिक सर्जरी, महिलाएं भारत में रह सके इसलिए सर्जरी की, डॉक्टर की मदद से ही महिलाएं रह रही थी.
➡लखनऊ- कैच द रेन 2025 बना जल चेतना का अभियान, योगी सरकार के नेतृत्व में बना जल चेतना का अभियान, 1.66 लाख से अधिक कार्यों से बढ़ी जल-संरक्षण की ताकत, जल शक्ति अभियान के तहत बढ़ी जल-संरक्षण की ताकत, जनभागीदारी से साकार हो रहा जल सशक्त यूपी का सपना, 13 जून तक वाटर हार्वेस्टिंग से जुड़े 17,557 कार्य पूर्ण.
➡लखनऊ- लखनऊ में दारोगा ने कर्नल को मारा थप्पड़ , दारोगा ने पहले कर्नल की गाड़ी में मारी टक्कर, टक्कर के बाद गाली देते हुए कर्नल को थप्पड़ जड़ा, दारोगा टक्कर मारकर कार चढ़ाते हुए मौके से भागा, कर्नल आनंद प्रकाश सुमन ने PGI थाने में शिकायत की, कर्नल आनंद प्रकाश सुमन इस समय पटना में तैनात हैं, लखनऊ के तेलीबाग चौराहे का मामला
➡नोएडा - नोएडा CP लक्ष्मी सिंह की बड़ी कार्रवाई, क्राइम कंट्रोल न करने पर कार्रवाई की, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों पर गाज , 6 चौकी प्रभारियों को किया गया निलंबित, कोतवाल नॉलेज पार्क विपिन कुमार को हटाया, कोतवाल एक्सप्रेस-वे राघवेंद्र सिंह को हटाया, 3 थाना प्रभारियों को कारण बताओं नोटिस, कार्यों में सुधार लाए जाने के लिए नोटिस
➡ललितपुर- छोटी बहन ने बड़ी बहन को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से काटकर बड़ी बहन की निर्मम हत्या की, दोनों सगी बहनों में कुल्हाड़ी से हुआ खूनी संघर्ष, एक बहन की मौत, दूसरी बहन की हालत गंभीर, मड़ावरा CHC से ललितपुर मेडिकल कॉलेज रेफर, मड़ावरा थाना क्षेत्र पिसनारी की सनसनीखेज वारदात.
➡गोरखपुर - दक्षिणांचल में औद्योगिक भूखंड के आवंटन की तैयारी, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे कनेक्टिविटी होते ही तैयारी, हफ्ते के भीतर गीडा करने लगेगा जमीनों का आवंटन, धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप में उद्यमियों को आवंटन, शासन से धुरियापार टाउनशिप का मास्टर प्लान अनुमोदित, शुरुआती चरण में दो इंडस्ट्रियल सेक्टर में लगेंगे उद्योग, इंडस्ट्रियल टाउनशिप में अदाणी ग्रुप ने भी मांगी है जमीन
➡आगरा - नशीली दवाओं की बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी, बरेली सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स टीम की छापेमारी , नशीली दवा, कैप्सूल और सीरप का जखीरा पकड़ा, एक दवा माफिया सहित 2 को हिरासत में लिया, दवा माफिया के अन्य गोदामों की तलाश में छापेमारी, नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया बेलनगंज का गौरव, सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में टीम की छापेमारी.
➡श्रावस्ती- BJP मिशन मोदी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष अरेस्ट , आकाश नाग 40 लाख की स्मैक के साथ अरेस्ट, पुलिस, SOG की कार्रवाई में पकड़ा गया आकाश, 40 लाख की स्मैक के साथ गाड़ी में चलता था, गाड़ी पर BJP जिलाध्यक्ष लिखकर चलता था आकाश, नाग मेडिकल एजेंसी के नाम पर होती थी सप्लाई, नशीली दवाओं की होती थी पूरे जिले में सप्लाई, पुलिस जांच में कई बड़े खुलासों की है संभावना
➡महोबा - विस्फोटक से भरे दो ट्रकों की टक्कर, दोनों चालकों की मौके पर दर्दनाक मौत, जल्द विस्फोटक पहुंचाने के कारण हादसा, क्रशर मंडी कबरई ले जाया जा रहा था विस्फोटक, श्रीनगर थाना क्षेत्र के राजपूत ढाबा के पास हादसा
➡बस्ती- बस्ती पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, अखिलेश यादव के बयान पर बोले संजय निषाद, मैं धन्यवाद दूंगा उन्होंने कहा योग नियमित हो, धन्यवाद उन्होंने योग का विरोध नहीं किया- निषाद, एसटी हसन के नमाज ब्रेक वाले बयान पर बोले, ये वही लोग जिनके पुरखों की वजह से पाक बना, इन्ही लोगों की वजह से सपा सत्ता से दूर- निषाद
➡उन्नाव - ARTO ऑफिस के बाहर मारपीट का मामला, कानपुर के प्रदीप त्रिवेदी की तहरीर पर FIR दर्ज , संजय यादव, अंशू यादव के खिलाफ दर्ज हुई FIR, रजोल तिवारी समेत 50-60 अज्ञात लोगों पर FIR, मारपीट कर धमकाने,हत्या के प्रयास की दर्ज हुई FIR, मोटर ड्राइविंग स्कूल संचालकों के बीच हुई थी मारपीट, सदर कोतवाली के ARTO ऑफिस का मामला.
➡मुज़फ्फरनगर - गर्मी के कारण पानी चोर बनी दो महिलाएं, स्कूटी सवारों ने पानी से भरा कैम्पर चुराया , अपना कैम्पर रख ठंडे पानी का कैम्पर ले गईं , ठंडे पानी का कैम्पर चोरी करते सीसीटीवी में कैद, दुकानदार आए दिन खाली कैम्पर देख होते थे हैरान, मार्केट से अक्सर दुकानदार का कैम्पर मिलता था खाली, थाना नगर कोतवाली क्षेत्र सुथराशाही का मामला.
➡इटावा- वाहन पलटने से एक दर्जन यात्री घायल, सभी घायल सीएचसी जसवंतनगर लाए गए, सभी मजदूर जनपद फिरोजाबाद के रहने वाले, दो मजदूर सैफई पीजीआई के लिए रेफर हुए, मैनपुरी-फिरोजाबाद जनपद सीमा पर वाहन पलटा, थाना करहल क्षेत्र नोरमई गांव के NH पर दुर्घटना
➡कौशाम्बी - घटतौली की शिकायत को लेकर मारपीट , महिलाओं ने एक दूसरे को जमकर पीटा , मंडलायुक्त की चौपाल के दौरान हुई शिकायत , मंडलायुक्त ने कोटेदार पर कार्रवाई के दिए थे निर्देश, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पश्चिम शरीरा थाना के जजौली गांव का मामला
➡श्रावस्ती- फिर चला बुलडोज़र, एक और अवैध मदरसा धव्स्त, 'मदरसा बहार-एतैयबा' पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, बिना मान्यता, कब्रिस्तान की भूमि पर था अवैध निर्माण, गाटा 503, रकबा 0.012 हेक्टेयर जमीन पर था मदरसा, अब तक 26 अवैध मदरसों का हो चुका है ध्वस्तीकरण , जिलेभर में अवैध अतिक्रमण पर सख्त अभियान जारी, अन्य संदिग्ध मदरसों की जांच, जल्द होगी और कार्रवाई, ग्राम कटवा, इमलिया करणपुर में मदरसे पर चला बुलडोज़र
➡अमरोहा- युवक के हाथ, पैर रस्सी से बांधकर पीटा, युवक को रास्ते से ले गए कार सवार दबंग, हाथ बांधकर जंगल में बेरहमी से की पिटाई, मामूली कहासुनी में दिया घटना को अंजाम, बुरी तरह पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया, पुलिस ने 4 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया, अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡मुज़फ्फरनगर - पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट , पुलिस भर्ती का पेपर लीक मामले में हुआ था फरार, STF टीम की छापेमारी के दौरान हुआ था फरार, मामले में अजय उर्फ़ पप्पन चल रहा था फरार, शाहपुर थाने से अजय पर था 10 हजार का इनाम, थाना शाहपुर पुलिस ने किया अजय को गिरफ्तार 
➡मुज़फ्फरनगर- मासूमों को जहर देकर हत्या करने वाला गिरफ्तार, प्रेमी ने प्रेमिका के 2 बच्चों को दिया था जहर, प्रेमिका संग मिलकर दो बच्चो को दिया था जहर, जुनैद ने मुस्कान से शादी करने को दिया था जहर, मुस्कान जा चुकी है जेल प्रेमी जुनैद भी गिरफ्तार, जुनैद का मुस्कान से ढाई साल से चल था प्रेम प्रसंग , दोनों मासूम बच्चे बन रहे थे प्रेम विवाह में बाधा , थाना भोपा क्षेत्र के रुड़कली गांव का मामला
➡प्रयागराज- मानसून की पहली बारिश से जलभराव, बारिश ने नगर निगम की खोली पोल, शहर के ज्यादातर नाले चोक हुए, जलभराव से आवागमन में हो रही दिक्कत, CMP कॉलेज चौराहा,निरंजन डॉट पुल पर जलभराव, 10 करोड़ से हुई शहर के नालों की सफाई, दो दिन पहले ही मेयर ने किए थे दावे, उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने तैयारियों के दावे किए, कहा था शहर में 145 बड़े नाले और 639 छोटे नाले
➡मिर्जापुर - बिजली के निजीकरण पर ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान, जितनी अच्छी बिजली व्यवस्था होनी चाहिए- शर्मा, उतनी अच्छी व्यवस्था फिलहाल नहीं है- एके शर्मा, हमारे अनेक प्रयास के बावजूद जनता में असंतोष, कर्मचारियों के व्यवहार,बिजली आपूर्ति पर असंतोष, 24 घंटा बिजली देने के लिए निजीकरण पर विचार, पहले टेलीफोन कनेक्शन के लिए वर्षो लगते थे- शर्मा, निजीकरण हो गया तो हर के हाथ में मोबाइल- एके शर्मा, कुछ कर्मचारी नेता अपनी राजनीति चला रहे- एके शर्मा, कम भ्रष्टाचार के साथ बिजली देने में जनता साथ- शर्मा
➡नोएडा - नोएडा अथॉरिटी CEO लोकेश एम का निरीक्षण, जलभराव को लेकर किया शहर का निरीक्षण , नोएडा के विभिन्न इलाकों में होता है जलभराव, मानसून से पहले शहर के सभी नाले होंगे साफ, नोएडा सेक्टर 62, एलिवेटेड रोड के नीचे पहुंचे CEO, जल विभाग संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश.
➡बस्ती- नगर पुलिस और सर्विलांस को मिली बड़ी सफलता, शातिर मोबाइल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के पास से 76 स्मार्ट फोन किया बरामद, मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की थी, पुलिस ने फुटहिया ओवरब्रिज के पास से किया अरेस्ट
➡कानपुर - नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान, BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर- चंद्रशेखर, सरकार शिक्षकों की भर्ती नहीं कर रही-चंद्रशेखर, यूपी में परीक्षा पेपर लीक हो रहे हैं- चंद्रशेखर, सरकार 5 किलो राशन देकर बेवकूफ बना रही.