District Collector & Magistrate Sikar
District Collector & Magistrate Sikar
June 12, 2025 at 02:31 PM
रेलवे स्टेशन सीकर पर यात्रियों को पिलाया गया ठंडा जलजीरा सीकर, 12 जून। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन सेवा गतिविधियों के अंतर्गत रेलवे स्टेशन सीकर पर संचालित 41 वर्षीय जल सेवा शिविर में गुरुवार को रेल यात्रियों को ठंडा जलजीरा पिलाया गया। यह सेवा स्वर्गीय नरसी जी फागलवा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें श्रीमती तृप्ति देवी अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अहिंसा देवी, ज्योति अग्रवाल एवं विराज अग्रवाल का महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोग रहा। जल सेवा शिविर का अवलोकन वरिष्ठ पत्रकार एवं उद्घोषक श्री मधुकर लाटा तथा सुमन बाहेती ने किया। उन्होंने शिविर में सेवा दे रहे स्काउट सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई दी। इस सेवा अभियान में बसंत कुमार लाटा (सीओ स्काउट, सीकर), महेन्द्र कुमार पारीक (सचिव, स्काउट), मनोहर लाल, हरिओम लाटा, देवीलाल जाट, मोहनलाल सुखाड़िया, भामाशाह सुभाष पारीक, अश्विनी कुमार सहित कई स्काउट पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Comments