District Collector & Magistrate Sikar
District Collector & Magistrate Sikar
June 13, 2025 at 02:23 PM
लक्ष्मणगढ़ में सेठों के जोहड़े पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित जल संरक्षण के लिए जनसहभागिता को मिला बढ़ावा सीकर 13 जून। राज्य सरकार द्वारा वंदे जल संरक्षण जन अभियान के तहत लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका प्रशासन की ओर से उपखंड के प्राचीन व ऐतिहासिक सेठों के जोहड़े में श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया। लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी मोहरसिंह मीणा के नेतृत्व में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत श्रमदान के दौरान लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार फारूख अली, पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरेशी, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता ललित पुरोहित, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष ललित पंवार सहित नगरपालिका के कर्मचारी अधिकारी पार्षद व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मोहरसिंह मीणा ने कहा जल ही जीवन है और जल संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने सभी नागरिकों में कर्मचारी से आह्वान किया कि वे जल बचाने और स्वच्छता बनाए रखने के इस जन अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। मीणा ने कहा कि सरकार की ओर से 15 दिवसीय वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान का आयोजन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर के नागरिकों की ओर से सेठों के जोहड़े की मरम्मत का प्रस्ताव रखा जिसको लेकर जल्दी ही नगरपालिका प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू की जाएगी। ———

Comments