District Collector & Magistrate Sikar
District Collector & Magistrate Sikar
June 15, 2025 at 12:49 PM
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान : सोमवार को यह कार्यक्रम होंगे आयोजित सीकर 15 जून। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत 16 जून 2025 सोमवार को जिले में जल संग्रहण एवं जल संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राजीविका के तहत नवीन अमृत सरोवर का शुभारम्भ,नये जल संग्रहण एवं जल संरक्षण संरचनाओं के कार्यों का शुभारम्भ एवं पूर्ण कार्यों का अवलोकन, हरियालो राजस्थान अंतर्गत पौधारोपण कार्यों की अग्रिम तैयारी, प्राचीन तालाब, जोहड़ इत्यादि की साफ-सफाई एवं मरम्मत, पंचायत पौधशाला एवं जल मियांवाकी पौधारोपण पर विशेष कार्यकम,औरण का चिन्हीकरण एवं घास बुआई की पूर्व तैयारी, चारागाहों का चिन्हीकरण एवं पौधारोपण कार्यो की अग्रिम तैयारी,हरियालो राजस्थान अंतर्गत अन्य पौधारोपण कार्यों की अग्रिम तैयारी,कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान" के तहत कार्यों का अवलोकन एवं स्वीकृति,ग्राम के सभी जल स्त्रोतो की मैपिगं, साफ-सफाई एवं मरम्मत,सोख्ता गडढो की साफ-सफाई, गांवो के मुख्य मार्गो, चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई,राजीविका के ग्राम संगठन एवं सी.एल.एफ. कार्यालयों में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सरकारी भवनों में स्थित RTWHS की साफ-सफाई, रोड साइड पौधरोपण के लिए अग्रिम तैयारी की जायेगी। ...............

Comments