District Collector & Magistrate Sikar
District Collector & Magistrate Sikar
June 19, 2025 at 02:44 PM
जिला संयोजक,सह संयोजक, जिला अध्यक्ष ने किया योग प्रदर्शनी का अवलोकन सीकर, 19 जून। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सूचना केंद्र, सीकर में गुरुवार को जिला स्तरीय योग प्रदर्शनी का भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़, जिला संयोजक पवन जोशी, जिला सह संयोजक दिनेश दादिया ने अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में योग के शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभों को उजागर करते हुए विभिन्न योग मुद्राओं, आसनों व दिनचर्या की जानकारी दी गई है जो आमजन को योग अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। प्रदर्शनी के दौरान सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग पूरण मल ने जनप्रतिनिधियों को प्रदर्शनी के संबंध में व्यापक जानकारी दी एवं विभिन्न पोस्टर्स, बैनर्स व सामग्री के माध्यम से योग के महत्व पर विस्तार से बताया। इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री नेमीचंद कुमावत,आशीष कुल्हरी, उपनिदेशक, आयुर्वेद विभाग सीकर डॉ. राजेश ऋषिका, योग प्रभारी डॉ. योगेश मिश्रा, रमेश कस्वा, वरिष्ठ कम्पाउंडर कैलाश चन्द खटीक, डॉ. मोहसीन खान, डॉ. राहत खत्री, डॉ. पंकज त्रिवेदी सहित मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। ..........

Comments