
District Collector & Magistrate Sikar
June 19, 2025 at 02:45 PM
साक्षरता ब्लॉक समन्वयक (साक्षरता) की बैठक सम्पन्न
श्रमदान कर पौधारोपण किया
सीकर 19 जून। साक्षरता ब्लॉक समन्वयक की बैठक जिला साक्षरता अधिकारी डॉ. चन्द्र प्रकाश महर्षि की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित हुई। बैठक में साक्षरता अधिकारी डॉ. महर्षि ने सभी ब्लॉक समन्वयक से शत—प्रतिशत लर्नर्स सर्वे कार्य 30 जून तक पूर्ण करने व सर्वे किये गये लर्नर्स को ऑनलाईन एप पर जोडने के लिये कहा। प्रत्येक बी.सी को महात्मा गांधी पुस्तकालय व वाचनालय को इस अभियान से जोडने के लिए निर्देशित किया गया। सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र कुमार महला ने आगामी कार्यवाही पर चर्चा की।
सूचना सहायक मुकेश कुमार ने जिले को प्राप्त लक्ष्य से सम्बंधित जानकारी लर्नर्स को ऑनलाईन रजिस्टर्ड करने के तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। दिनेश कुमार ने महात्मा गांधी पुस्तकालयो व वाचनालयो में उपलब्ध सामग्री के सदुपयोग के लिए विशेष योजना निर्माण करने को कहा।
इस दौरान वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अन्तर्गत जिला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला साक्षरता कार्यालय में श्रमदान गतिविधि का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भारत सैन, शिम्भु दयाल स्वामी, प्यारेलाल बिजारणिया, रजनीश शर्मा, अभिषेक वर्मा, हेमन्त शर्मा, नवलसिंह, रणवीर सिंह, रामस्वरूप सैनी, छोटूराम, देशराज, रामसिंह उपस्थित रहें।
...........