District Collector & Magistrate Sikar
District Collector & Magistrate Sikar
June 19, 2025 at 03:14 PM
20 सैम्पल जांच में पाए गए अमानक व अनसैफ चिकित्सा विभाग की ओर से न्यायालय में पेश किया जाएगा परिवाद सीकर, 19 जून। शुद्ध आहार मिलावट पर अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि लोगों को शुद्ध व ताजा खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। मिलावटखौरों पर लगाम कसने के लिए विभाग की ओर से जनवरी 2025 से 18 जून 2025 तक 413 विभिन्न खाद्य वस्तुओं के सैम्पल लिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया विभाग की ओर से जनवरी से जून 2025 तक लिए गए खाद्य वस्तुओं के सैम्पलों की 20 और सैम्पल जांच में अमानक व अनसैफ स्तर के पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि लक्ष्मणगढ़ के डाकनियों के मंदिर के पास स्थित रामदेवजी माली पेडे़ वाले के यहां से लिया गया बेसन बंदूी लड्डू जांच में अनसैफ पाया गया है। वहीं खाटूश्यामजी में एक्सिस बैंक के सामने सचिन किराणा स्टोर से लिया गया घी, रसीदपुरा के फू्रट कार्नर से लिया गया धनिया पाउड, सीकर के धोद चौराह के ओम शिव भवानी फैक्ट्री तथा कंवरपुरा चौराहे सीकर की शिव गंगा आईस फैक्ट्रीस लिया गया इडीबल आईस, पिपराली रोड पर श्री वीर तेजा फूड प्रोडेक्सन से लिया गया घी का सैम्पल अमानक पाया गया है। उन्होंने बताया कि सबलपुरा में मेजर कॉलोनी के गोल्डन चिल्लिंग सेंटर से लिया गया मिक्स मिल्क, परफैक्ट फूड प्रोडेक्ट एंड रेस्टोरेंट से लिया गया देशी घी, वार्ड 34 स्टेशन रोड सीकर के पांच भाई डेयरी से लिया गया दही, खाटूश्यामजी के राधा रमण प्रसाद भंडार व श्री ओम मिष्ठान भंडार से लिया गयो गोंद का लड्डू, नानी स्थित करणी बीकानेर रसगुल्ला से लिया गया घी का सैम्पल जांच में अमानक पाया गया है। वहीं नाथावतपुरा के बालाजी मावा भंडार से लिया गया मावा, पनीर, मीठा मावा, मण्डा मदनी वाया पलसाना के सैनी मावा भंडार से मावा, खाटूश्यामजी के शेखावाटी भोजनालय का दही, पनीर, पाटोदा के महादेव स्वीट् से लिया गया मावा व पनीर का सैम्पल जांच में अमानक पाया गया है। इन सभी के खिलाफ न्यायालय में परिवाद पेश किया जाएगा।

Comments