District Collector & Magistrate Sikar
District Collector & Magistrate Sikar
June 20, 2025 at 11:53 AM
"पीडितों को दी गई निःशुल्क विधिक सहायता एवं स्वीकृत किया गया प्रतिकर" सीकर 20 जून। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार राजेन्द्र कुमार, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मासिक बैठक का आयोजन शुक्रवार को अध्यक्ष के अवकाशागार में किया गया। बैठक के दौरान समिति सदस्यों द्वारा पीडित प्रतिकर स्कीम के अन्तर्गत कुल 28 आवेदनों पर विचार-विमर्श किया जाकर 58,87,500 रूपये की राशि स्वीकृत किये गये। इसके अतिरिक्त निःशुल्क विधिक सहायता के कुल 22 प्रार्थना-पत्रों पर विचार-विमर्श करते हुए पैरवी के लिए निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता एवं आगामी माह में आयोजित किये जाने वाले विधिक सेवा कार्यक्रमों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, अपर जिला न्यायाधीश, क्रम संख्या 04, अपर जिला न्यायाधीश, क्रम संख्या 01, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 01 सीकर, अध्यक्ष अभिभाषक संघ सीकर एवं लोक अभियोजक सीकर उपस्थित रहें। ..............

Comments