
District Collector & Magistrate Sikar
June 21, 2025 at 12:52 PM
जिला प्रभारी सचिव आरती डोगरा ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की बैठक लेकर समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा—निर्देश
सीकर वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में प्रदेश में रहा प्रथम
24 जून से 9 जुलाई तक आयोजित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा की तैयारियां जोरों पर
सीकर, 21 जून। सीकर जिले ने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी सचिव आरती डोगरा ने योग दिवस, मुख्यमंत्री जल संरक्षण अभियान और पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़ा की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में अध्यक्ष डिस्कॉम एवं प्रबन्ध निदेशक जयपुर वितरण निगम लिमिटेड एवं जिले की प्रभारी सचिव आरती डोगरा ने योग दिवस, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान,रास्ता खोलों अभियान, खनिज विभाग, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, राजस्व, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, विद्युत,पेयजल, स्वामित्व योजना सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़ा की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अध्यक्ष डिस्कॉम एवं प्रबन्ध निदेशक जयपुर वितरण निगम लिमिटेड एवं जिले की प्रभारी सचिव आरती डोगरा ने अधिकारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कंटींजेंसी प्लान को समयबद्ध पूर्ण करने, विद्युत और पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, मानसून के दौरान मौसमी बीमारियों से निपटने की समुचित तैयारियां करने और राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा कर कार्यों को गति देने पर बल दिया।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने प्रभारी सचिव को बताया कि जिला प्रशासन की टीम नेआपसी समन्वय से कार्य कर वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में श्रेष्ठ कार्य कर स्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले की तालाबों, बावड़ियों, एनिकट और अन्य जल संरचनाओं की व्यापक स्तर पर साफ—सफाई और मरम्मत कार्य पूर्ण किए गए हैं। इससे मानसून जल संग्रहण की क्षमता में वृद्धि हुई है तथा वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, सूचना एवं जनसंपर्क, देवस्थान, जिला प्रशासन, शिक्षा, ऊर्जा, पुलिस, वन एवं पर्यावरण, भूजल, उद्योग, नगरीय निकाय, एनजीओ, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, सहकारिता, डेरी, राजीविका, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जल संसाधन, वाटरशेड, खेल, नेहरू युवा केंद्र सहित अन्य विभागों ने 29 हजार 846 गतिविधियां, कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश में टॉप 5 जिलों की रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया हैं।
अधीक्षण अभियंता विद्युत अरुण जोशी ने बताया कि ऊर्जा विभाग ने 1475 इवेंट पोर्टल पर अपलोड कर जिले में प्रथम स्थान पर रहा है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र परिवारों के नाम जोड़े जाएंगे, बीपीएल परिवारों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाएगा और स्वामित्व योजना के तहत शेष पट्टों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना में अब तक 287 पट्टे वितरित किए जा चुके हैं। साथ ही विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 75 करोड़ रुपये के 1200 से अधिक कार्य स्वीकृत कर प्रारंभ किए गए हैं। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में भामाशाहों, आमजन, और अधिकारियों के सहयोग से जिले में अब तक 24 लाख 50 हजार रुपये की राशि एकत्रित की गई, जो जल संरक्षण के कार्यों में उपयोग होगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, सीकर उपखंड अधिकारी निखिल कुमार, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता अरुण जोशी, सहायक निदेशक जनसंपर्क पूरणमल, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक राजेश शर्मा, योग प्रभारी योगेश मिश्रा बैठक में मौजूद रहे।
—————